जैकेट शॉपिंग
अगर आपको quality वाली jacket चाहिए जिसको आप अगले 2 या 3 साल तक पहन पाओ तो फिर आपको 3 से 4 हजार रूपए तो खर्च करने ही पड़ेंगे। बहुत कम ब्रांड ऐसे होंगे मार्केट में जो हजार से 2 हजार तक जैकेट्स आपको Provide करा सके। और अगर प्रोवाइड करा भी रहे होंगे तो वो बिल्कुल ही प्रिमियम नहीं होते, मार्केट में बहुत से जैकेट मिलते हैं, पर उनमें सभी जैकेट वर्सेटाइल नहीं होते। अगर आप हजार से कम कि प्राइस में कोई जैकेट लेना चाहो तो उसकी क्वालिटी बहुत ही बेकार होगी, और जो भी आपने खर्च किए होंगे वो पूरी तरह से वेस्ट हो जाएंगे। और मैं नहीं चाहता कि आपकी मेहनत की कमाई किसी बेकार चीज में वेस्ट हो जाए। अगर आप in-general हजार से कम में Jackets खरीद रहे हैं, तो उस चीज का कोई मतलब नहीं बनता। हां अगर आप कोई ऑफ सीजन या कोई बहुत ज्यादा डिस्काउंट पर खरीद रहे हो तो वो अलग बात है। जैसे ब्लैक लेदर जैकेट्स, ब्लू डेनिम जैकेट्स हो गई ये बहुत ज्यादा वर्सेटाइल हैं, आप इन्हे अलग अलग आउफिट के साथ भी पहन सकते हो।
इस तरह की jacket को लेने के लिए 3 से 4 हजार रूपए खर्च करना बड़ी बात नहीं है और डेनिम जैकेट में अलग अलग कलर वाली जो ट्रेंड में चल रही होती हैं, उसे आप हजार पंद्रह सौ में खरीद सकते हो क्योंकि इन जैकेट में क्वालिटी इतनी ज्यादा metr नहीं करती, क्योंकि आप इस वाली जैकेट को इतना ज्यादा पहनोगे नहीं। और हां अगर आप एक स्टुडेंट हो तो सायद आपके पास इतना ज्यादा बजट भी नहीं होगा। तो इसके लिए भी कुछ जैकेट्स आपको में बताऊंगा। अगर आप सस्ती जैकेट्स लेना चाहते हैं, तो सस्ती जैकेट्स का मैटेरियल इतना बढ़िया नहीं होता और ग्रेश भी उतना अच्छा नहीं आता। और वो आपकी बॉडी पर अच्छे से फिट भी नहीं बैठेगी। अगर आपकी बॉडी मस्क्यूलर है, फिर तो आप पर फिर भी फिट बैठ जाएगी। अगर आप थोड़े मोटे हो या फिर आपकी बॉडी शेप में नहीं है तो आपको जैकेट्स के लिए बजट बढ़ाना पड़ेगा, जिससे आप एक अच्छी जैकेट्स अपने लिए खरीद सको। सस्ती जैकेट्स लेने के कुछ ही समय बाद उसमे से बिल्कुल छोटे- छोटे धागे निकल जाते हैं, बड़े धागे हैं उनको तो आप लास्ट से कट कर दो इसके बाद वो नहीं निकलेंगे और जो छोटे धागे हैं उनको आप लिंट रोलर की मदद से निकाल सकते हो, ये रोलर आपको मार्केट से आसानी से मिल जाएगा या आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हो। सस्ती जैकेट के बटन भी loose होते हैं, बटन को आप किसी भी टेलर से द्वारा लगवा सकते हो। उसमे आपका 50-60 रुपए खर्च आएगा। मेरे हिसाब से ज्यादा better है कि आप ऑनलाइन ना खरीद कर ऑफ लाइन मार्केट से अलग अलग जैकट्स ट्राई करके खरीदो वो आपके लिए ज्यादा सही रहेगा।
डेनिम जैकेट फॉर मैन(Denim jacket)
जैकेट की फोटो
आपके पास किस ब्रांड और कोनसी जैकेट होनी ही चाहिए। आपके पास एक डेनिम जैकेट तो होनी ही चाहिए। इसे आप किसी भी समय पर पहन सकते हैं। डेनिम जैकेट बहुत स्टाइलिश है, और डेनिम जैकेट कभी भी ट्रेंड से बाहर नहीं होने वाली डेनिम जैकेट का ट्रेंड सदा ही बना रहेगा। इसमें ब्लैक और ब्लू दो बहुत ही पॉपुलर कलर है। इन दोनों में से आप अपने हिसाब से कलर सलेक्ट कर सकते हैं। और डेनिम जैकेट आपको हर budget में मिल जाएगी। वैसे तो डेनिम जैकेट में आपको जो ट्रेंड में चल रही होती है, अलग अलग क्लर में और कटी फ्टी डेनिम जैकेट हजार से नीचे भी मिल जाएगी। और क्वालिटी भी ठीक ठाक मिल जाएगी। मेरे हिसाब से तो अगर आप एक बेसिक डेनिम जैकेट खरीद रहे हैं तो आपको अच्छी क्वालिटी की ही खरीदनी चाहिए क्योंकि बहुत से ब्रांड मार्केट में है जहां आपको 50-60% ऑफ पर मिल जाएगी जैसे Levi's Zara & H&M हो गया इन ब्रांड से आपको एक अपने बजट के हिसाब से अच्छी डेनिम जैकेट मिल जाएगी।
लेदर जैकेट प्राइस(Lether jacket)
जैकेट की फोटो
ये सबसे बेहतरीन जैकेट है, लेदर जैकेट कभी भी ट्रेंड से बाहर नहीं जाने वाली। ये तो पता ही है आपको की लेदर जैकेट चमड़े से बनी होती है। मार्केट में fake लेदर से बनी हुई भी बहुत लेदर जैकेट आती है। आपको फेक लेदर जैकेट लेनी चाहिए या नहीं और आपको कोनसा कलर लेना चाहिए Lether jacket में ब्लैक और ब्राउन कलर बहुत ज्यादा पॉपुलर है। साइनिंग दिखने वाली और कैफे जैकेट यानी चाइनीज कॉलर स्टाइल में दिखने वाली जैकेट आप बिल्कुल मत लेना वो बहुत weared लगती है। अगर आप एक बाइकर हो और आपको ब्लैक लेदर जैकेट लेनी है, तो उसके लिए आप Highlander की जैकेट खरीद सकते हो। लेकिन इसकी क्वालिटी तो इतनी ज्यादा बढ़िया नहीं होगी। अगर आप इसको ऑनलाइन buy करोगे तो ऑनलाइन जो कलर दिखया जाता है, रियल में वैसा होता नहीं है। और खरीदने के बाद आप इसकी वजह से निराश हो सकते हो। पर उतना ज्यादा भी अलग नहीं होगा। 2 हजार रुपए बजट के हिसाब से देखा जाए तो बहुत बढ़िया है, क्योंकि इतने बजट में आपको बाइकर जैकेट मिलना imposible है।
इसके अलावा एक ऑप्शन और है, कि आपको लेदर जैकेट मार्केट से मिल जाएगी इसके लिए आप मार्केट में जाओ और आपको जिस तरह की भी जैकेट लेनी है, उस तरह की आप रिटेलर शॉप से ले सकते हो। जो जैकेट आपको पसंद है उसका स्क्रीन शूट अपने मोबाइल में लेकर रिटेलर शॉप वाले को इमेज दिखाकर शॉप वाले को बोलो मुझे इस तरह की जैकेट चाहिए शॉप वाले आपको उस तरह की जैकेट बनाकर दे देंगे। अगर आपका budget ज्यादा है फिर तो और बहुत ऑप्शन है मार्केट में और बहुत ऐसे ब्रांड मिल जाएंगे जहां से आपको अच्छी डील मिल जाएगी Zara, UCB( United colors of Benetton, Celio, Pepe, Blue saint. Tomy hilfiger और H&M इनसे आपको एक से बढ़कर एक बेहतरीन जैकेट मिल जाएगी।
बॉम्बर जैकेट (Bomber jacket)
बॉम्बर जैकेट वो होती है जो फुली फुली सी होती है, और नीचे उसके इलास्टिक सा लगा हुआ होता है। और इसी वजह से ये बहुत स्टाइलिश लगती है। ये Casual इवेंट के लिए बेस्ट है, इसे आप कॉलेज में पहन सकते हो वैडिंग में मत पहनना इसको। आप इसे सिंथेटिक और स्वेट में खरीद सकते हो, इसको आप लेदर या डेनिम में बिल्कुल मत खरीदना। और आप इसको ऑलिव या ब्राउन मै खरीद सकते हो हां ब्लैक मत लेना ये बेसिक हो जायेगा। कॉलेज वगैरा के लिए आप Versity बॉम्बर भी खरीद सकते हो जिनके स्ट्राइप लगी होती है, वो आपको बिलकुल कॉलेज वाली फिल देगी। और आप का बजट हजार से पंद्रह सौ है तो आप Must & Harbour, की जैकेट खरीद सकते हो इसके अलावा आपको Monte Carlo कि भी बढ़िया जैकेट मिल जाएगी। इसमें आप जितना pe करोगे उससे बढ़िया क्वालिटी कि जैकेट मिल जाएगी सेल में तो आपको और भी चिप मिल जाएगी। थोड़ा ओर ज्यादा खर्च करोगे तो आपको People ब्रांड से ओर अच्छी जैकेट मिल जाएगी।
Shearling jacket
shearling जैकेट फिलहाल बहुत ट्रेंड में चल रही है। डेनिम जैकेट जिसके कॉलर पर fur लगा हुआ होता है, और ये जैकेट पिछले 2-3 सालों में बहुत ट्रेंड कर रही है। और अब वो काफी Boring सा हो गया है। और अब जो Fur लाइनिंग का नया ट्रेंड आया है, वो है पूरी जैकेट के अंदर fur लगा हुआ होता है, और अब गर्दन को ही नहीं ये जैकेट पूरे शरीर को गर्म रखेगी। और अब ये लेदर और बॉम्बर जैकेट में भी आने लगा है। और इसके लिए आपको बजट से ज्यादा खर्च करना पड़ेगा और ये आपको Zara, woodland, Pepe और H&M पर बढ़िया क्वालिटी की जैकेट्स मिल जाएगी।
ट्रेंडी जैकेट (Trendy Jacket)
Denim bomber और lether जैकेट तो बहुत पहन लिया अब कुछ अलग ट्राई करो जैसे कि full flannel हो गया इसके अलावा स्वेट भी बहुत अच्छे जैकेट होते हैं। ट्रेंडी जैकेट ये आप बिल्कुल basic वाली लेना इसमें आप बॉम्बर टाइप वाली मत लेना, और ये आप को Blue saint ब्रांड से आपको बहुत बढ़िया जैकेट मिल जाएगी। और इस ब्रांड के बहुत ट्रेंड वाले कपड़े होते हैं, और इसके कपड़े बिल्कुल letest और trend फैशन में चल रहे होते हैं। सेल में तो आपको बिलकुल सस्ता मिल जाएगा। क्वालिटी भी ठीक ठाक मिल जाएगी, परन्तु आप ये सोचो आपको कम प्राइस में इतने अच्छे अच्छे कपडे ट्राई करने को मिल रहे हैं और वो भी ट्रेंड वाले ये भी बहुत बड़ी बात है। अगर आप का बजट अच्छा है, फिर तो आप को मार्केट से भी मिल जाएगी मार्केट में बहुत ब्रांड है, वहां आपको और बढ़िया ऑप्शन मिल जाएगा जैसे Celio हो गया इस पर आपको अलग-अलग प्रकार की ओर बहुत अच्छी अच्छी जैकेट मिल जाएगी।
दोस्तो आपको ये जानकारी (जैकेट्स ( Men's Jackets) केसे लगी कॉमेंट में जरूर बताएं, और ऐसे ही और आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो कर लीजिए, और अगर हमारी ये पोस्ट आपको पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर दीजिए और यहां तक पढ़ने के लिए दोस्तो आपका धन्यवाद्!






