आज के इस ब्लॉग में हम कुछ स्किन प्रोडक्ट मीथ के बारे में पर्दा फाश करेंगे जो आप कर रहे हो वो सायद आपको करना चाहिए या नहीं करना चाहिए उनका फायदा क्या है या उनका नुकसान क्या है। चलिए जानते हैं इन सब myths के बारे में।
• नाखून के ऊपर सफेद दाग
• क्या हमारी स्किन इम्यून हो जाती है स्किन प्रोडक्ट से
• ठन्डे पानी से चेहरा धोने से रोम छिद्र बंद हो जाते हैं
• महंगे स्किन प्रोडक्ट ही अच्छे होते हैं
• सनस्क्रीन
• दाढ़ी के बारे में
नाखून के ऊपर सफेद दाग
हाथ के नाखून पर सफेद निशान क्या ये कोई कैल्सियम के कारण होता है, हम लोगों ने यही सुना होता है की ये कैल्सियम के कारण होता है। नहीं ये कैल्सियम के कारण नहीं होता। हां ये बात तो सही है कि कैल्सियम जरूरी है नाखूनों की ग्रोथ के लिए और हमारे दांतो की अच्छी हेल्थ के लिए भी। लेकिन नाखून पर सफेद लाइन कैल्सियम के कारण नहीं बनते फिर क्या वजह है, इन सफेद निशान होने के पीछे तो हमारे नाखून पर एक Nail मैट्रिक्स एरिया होता है जहां से हमारे नाखून बनना शुरू होते हैं, और जब वहां दबाव पड़ता है किसी भी कारण या जाने अंजाने में और सायद आपको पता भी नहीं चलता होगा और हमारे नाखून के नीचे हल्की सी हवा भर जाती है और उसी हवा की वजह से वो सफेद निशान दिख रहा होता है। एक उदाहरण से समझिए कि जब हम मोबाइल पर स्क्रीन गार्ड लगाते हैं और उसमें हवा की वजह से डॉट से बन जाते हैं ठीक उसी तरह ये हमारे नाखूनों के साथ होता है।
क्या हमारी स्किन इम्यून हो जाती है स्किन प्रोडक्ट से
दूसरा सबसे बड़ा मीथ की जब हम कोई भी स्किन प्रोडक्ट यूज करते हैं और वो हमारी स्किन पर काम करने लग जाता है और जब हम उस प्रोडक्ट को लंबे समय तक यूज करते रहते हैं तो हमारी स्किन उस प्रोडक्ट से इम्यून हो जाती है और प्रोडक्ट का इफेक्ट कम हो जाता है, नहीं ऐसा बिल्कुल नहीं होता इस चीज को आप इस तरह से समझो की जब आप कोई डाइट ले रहे होते हो चाहे आप कोई भी डायट ले रहे हो अगर उसका पोस्टिक इफेक्ट आपकी बॉडी पर हो रहा है तो फिर ये तो नहीं है कि कुछ टाइम के बाद वो इफेक्ट पड़ना कम हो जायेगा। ठीक ऐसे ही कोई भी स्किन प्रोडक्ट हम यूज करते हैं वो काम करते हैं। हां एक बात तो जरूर होती है जब हम शुरू शुरू में कोई प्रोडक्ट यूज करते हैं तो उसके रिजल्ट फास्ट दिखते हैं और कुछ समय बाद वो दिखने कम हो जाते हैं। इस चीज मैं क्या होता है कि जब भी हम कोई प्रोडक्ट यूज करना शुरू करते हैं उस टाइम हमारी स्किन प्रोबलम होती है और वो बाद में तेजी से बदलना शुरू करती है तो हमें वो डिफरेंस दिखना शुरू हो जाता है और बाद में प्रोडक्ट स्किन को मेंटेन रखता है तो उसकी वजह से हमें लगता है कि प्रोडक्ट अब काम नहीं कर रहा।
ठन्डे पानी से चेहरा धोने से रोम छिद्र बंद हो जाते हैं
ज्यादातर लोगों का ये मानना होता है कि पहले गरम पानी से फैश को धोने से फैश के पॉर्श खुल जाते हैं और जो भी ड्र्ट वगैरा होती है साफ हो जाती है और उसके बाद ठन्डे पानी से धोने के बाद पॉर्श वापिस बन्द हो जायेंगे। नहीं ऐसा नहीं होता ये आपकी स्किन को उल्टा और ज्यादा ड्राई बना देगी इस चीज से आपकी स्किन पर नेगेटिव इफेक्ट पड़ता है इसलिए आपको नॉर्मल पानी से फैश को साफ करना चाहिए और साथ में आपको फैश स्क्रप का यूज करना चाहिए वो आप अपने हिसाब से कोई भी ले लीजिए ज्यादातर लोगो का ये भी मीथ है कि स्क्रप को ज्यादा जोर से किया जाए तो ज्यादा इफेक्ट पड़ता है ऐसा कुछ नहीं होता आप बड़े आराम से स्क्रप लगाओ वो अपना काम खुद कर देगा।
महंगे स्किन प्रोडक्ट ही अच्छे होते हैं
ये भी बहुत बड़ा मीथ है कि जो भी प्रोडक्ट मंहगे और जिनकी अच्छी पैकिंग होगी वहीं काम करेंगे नहीं ऐसा बिल्कुल नहीं होता। बल्कि उन्होंने अपना सारा ध्यान मार्केटिंग पर लगाया होता है बड़े बड़े स्टार से प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर रहे होते हैं जिसके कारण उस प्रोडक्ट का प्राइस इतना ज्यादा हाई होता है परन्तु उस प्रोडक्ट को यूज करने के बाद रिजल्ट वहीं निकलेंगे जैसा कि एक नॉर्मल स्किन प्रोडक्ट को यूज करने के बाद निकलते हैं।
सनस्क्रीन
ज्यादातर ये माना जाता है कि सनस्क्रीन में जितना ज्यादा SPF होगा उतनी ज्यादा अच्छी होगी आपने इसके बारे में बहुत ब्लॉग मैं भी जरूर पढ़ा होगा लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। SPF कि फुल फॉर्म सन प्रोटेक्शन फैक्टर है। अगर कोई सनस्क्रीन SPF30 वाली है और एक SPF15 वाली है, तो इस केश में SPF30 वाली सनस्क्रीन दुगना काम करेगी SPF15 वाली सनस्क्रीन के मुकाबले नहीं ऐसा बिल्कुल नहीं है। लेकिन SPF15 93% और SPF30 97% युवी रेज को ब्लॉक करती है। आपको ब्रॉड स्पेक्ट्रम और मल्टी स्पेक्ट्रम वाली सनस्क्रीन खरीदनी चाहिए और जिसका SPF 30 to 50 के बीच में हो अब इसका क्या मतलब है। इसका मतलब है कि ब्रॉड स्पेक्ट्रम और मल्टी स्पेक्ट्रम वाली सनस्क्रीन आपको यूवीए और यूवीबी दोनों तरह की हानिकारक अल्ट्रावायलेट किरणों से प्रोटेक्ट करेगी।
दाढ़ी के बारे में
ये भी कहा जाता है कि दाढ़ी करते समय जितनी ज्यादा क्रीम लगाई जाएगी उतनी ज्यादा सेविग आसानी से होगी बाल उतनी ज्यादा आसानी से निकलेंगे नहीं ऐसा बिल्कुल नहीं है बल्कि उल्टा ये होगा कि जब आप बाल काटने के लिए रेजर को चलाओगे तो पहले रेजर क्रीम को हटाएगी बाद में बालों को काटेगी आपको नॉर्मल क्रीम का इस्तेमाल करना है पर करने से पहले अच्छी तरह से मसाज ले वो ज्यादा अच्छा रहेगा वजाए उसके की पूरी दाड़ी को क्रीम से भर लिया हो। तो दोस्तो ये थे कुछ मीथ जो आज हमने तोड़ दिए हैं और सायद आप इसके बाद इन मीथ पर विश्वास करो गे और दोस्तो अगर आज का हमारा ये ( ) आर्टिकल आपको पसंद आया है तो नीचे कॉमेंट बॉक्स में जरूर लिखें और इतना पढ़ने के लिए दोस्तो आपका धन्यवाद् !






