पर्सनालिटी डेवलपमेंट कैसे करें. Persionality Development [2021 in Hindi]

 


एक इंसान में उसके बाहर के लुक से ही नहीं  लुक्स के अलावा भी और बहुत सी ऐसे चीजे होती है, जो  इंसान को और भी Attractive बनाती है, इन चीजों के ऊपर काम करना कोई ज्यादा मुश्किल काम नहीं है बहुत ही आसान है बस आपको छोटी छोटी बातों पर ध्यान रखना होता है।  पर्सनालिटी डेवलपमेंट कैसे करें आज हम इन्हीं सब चीजों के बारे में बात करने वाले हैं।

           

Content

• अपना व्यक्तित्व प्रभावशाली कैसे बनाये.

 अपने व्यवहार को सुधारे .

• माफ़ी मांगना और माफ़ करना सीखें.

 आत्मविश्वास

बॉडी लैंग्वेज को सुधारें.
हमेशा खुश तथा सकारात्मक रहे.


पर्सनालिटी डेवलपमेंट कैसे करें


हम आपको ये बात तो पहले ही बता चुके हैं कि पर्सनालिटी डेवलपमेंट करने के लिए बहुत ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ता। इसमें आपको खुद पर ध्यान देने की जरूरत होती है। पर्सनालिटी डेवलपमेंट कैसे करें इसमें आप इतना समझ लो कि आपको अपने व्यक्तित्व को सुधारना है और हमारे समाज में अच्छे व्यक्तित्व की इज्जत की जाती है। आप समाज में एक अच्छा इंसान बनने की कोशिश करें। हर इंसान चाहता है कि वो अपनी पर्सनालिटी डेवलपमेंट करे पर वो हर दिन इसी उलझन में रहता है की पर्सनालिटी डेवलपमेंट कैसे करें। अगर आप भी उनमें से एक है तो हमारे इस ब्लॉग को आखिर तक पढ़ते रहें इस विषय में हम आपकी मदद करेंगे और आखिर तक पढ़ने के बाद आपके मन में ऐसा कोई भी स्वाल नहीं रहेगा कि  कैसे में अपनी Persionality को डेवलपमेंट कर सकता हूं।


अपना व्यक्तित्व प्रभावशाली कैसे बनाये.


आप हर दिन कुछ नया करने की कोशिश करें। आप जो भी काम कर रहे हैं उसमे कुछ नया करने की कोशिश करते रहे कुछ नया खोजने का प्रयास करें और अपने काम को पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ करते रहें और यही चीज आपको दूसरों से अलग भी बनाती है। हमारे दिमाग में भी नए नए विचार आते रहते हैं इस चीज से आपका व्यक्तिगत सुधार बहुत ज्यादा हो जाएगा। और इन्हीं छोटी छोटी चीजों से ही आपका प्रभाव दूसरो पर पड़ता है और वो आपकी तरफ आकर्षित होने लग जाते हैं।


अपना फिटनेस मेंटेन रखें


आपको अपना फिटनेस मेंटेन रखना बहुत जरूरी है अगर आप फिट रहोगे तो स्वस्थ रहोगे काम करने में मन्न लगेगा। आपको फिटनेस के लिए कुछ कुछ तो जरूर करना चाहिए अगर आप जिम नहीं कर सकते या करना नहीं चाहते तो घर पर ही कोई एक्सरसाइज कर सकते हो योगा कर सकते हो जो भी आप को अच्छा लगे करो पर अपने आप को हमेशा फिट रखो फिटनेस से भी आपकी Persionality में बहुत इफेक्ट पड़ता है। इसलिए अपना फिटनेस मेंटेन बनाए रखो।


अपने व्यवहार को सुधारे


सबसे पहले तो आप इस बात पर अम्ल करो की आप किस तरह से बात करते हो लोग आपकी बातों को कैसे लेते हैं। कैसा महसूस करते हैं। ये बहुत ही अच्छी बात है कि कोई इंसान अपने व्यवहार को सुधारने के बारे में सोच रहा है और सुधारना चाहता है। आप अपनी लाइफ में कभी भी इस बात को हावी मत होने देना कि मेरे  व्यवहार को में सुधार नहीं सकता। अच्छी बात है हर आदमी को सीखना अच्छा लगता है और सीखना ही पड़ता है सब कुछ कोई भी व्यक्ति जन्म से ही सब कुछ सीखा नहीं होता हर इंसान को अपनी लाइफ में चीजे सीखनी पड़ती है। कोई भी चीज पहले दिन से ही नहीं हो जाती उसको होने मैं प्रोसेस लगता है चीजों मैं धीरे धीरे सुधार आना शुरू होता है हम पहले दिन से ही अगर ऐसे सोचने लग जाए  ये हुआ नहीं और डिमोटिवेट हो जाए तो ऐसा नहीं होता। हर चीज को पॉजिटिव तरीके से सोचने की कोशिश करो हर आदमी के सोचने समझने का अपना पर्सपेक्टिव होता है, और उसी से समझने की कोशिश करो चीजों में सुधार लाने की कोशिश करो अपने आप आ जाएगा धीरे धीरे चीजों मैं अंतर आने लग जाएगा।


माफ़ी मांगना और माफ़ करना सीखें


ये एक ऐसी चीज है अगर आप माफी मांगना और माफ करना सीख गए तो आपके व्यक्तिगत व्यवहार में आप देखोगे की बहुत ज्यादा सुधार आ जाएगा। माफी मांगना और माफ करना इसका मतलब ये नहीं है कि आप किसी के पैरों में ही पड़ जाए। कहने का मतलब है अगर आपसे कोई माफी मांगता है तो उसे माफ करदो और अगर  आपकी किसी के साथ कोई अनबन हुई है तो उनसे बात करके मामले को  सुलझा लो पुरानी बातों पर मिट्टी डालकर आगे बढ़ो और ये चीज एक नेक इंसान का भी परिचय कराती है। इन चीजों से आपके व्यक्तित्व पर बहुत परभाव पड़ेगा। एक अच्छा व्यक्तित्व बनाने के लिए विनम्रता बहुत ज्यादा जरूरी है।


आत्मविश्वास


दोस्तों Persionality डेवलपमेंट के लिए आत्मविश्वास होना उतना ही जरूरी है जितना कि और चीजों का होना। किसी भी काम को करने से पहले उसमें आत्मविश्वास होना और लगन होना बहुत जरूरी चीज है। अगर ये चीज नहीं होगी तो किसी भी कार्य में सफलता हासिल नहीं की का सकती। आत्मविश्वास ही सफलता की  कुंजी होती है। ये मुहावरा तो आपने सुना ही होगा। आप ऐसी किताबें भी पढ़ सकते हो जो आपका आत्मविश्वास बढ़ाने में आपकी मदद करे।


बॉडी लैंग्वेज को सुधारें.


बॉडी लैंग्वेज आपकी Persionality में बहुत मायने रखती है। इस चीज को आप उदहारण से समझिए अगर आप किसी लड़की मैं इंटर्सट रखते हो या आप किसी मीटिंग या अपने फ्रैंड सर्कल में कोई बात रखना चाहते हो आपके मन में वो बात है और आप मन ही मन सोच रहे होते हो कि यार काश ये बात ऐसे हो जाए या जो मेरे मन में उस लड़की के लिए फिलिंग है बस में एक बार उसको बोल दूं उसके बाद उसकी हां होगी या ना होगी वो कोई बात नहीं है, लेकिन आप कुछ बोल नहीं पा रहे हैं। हां होगी ना होगी ये आपके दिल में ही चल रहा होता है, रिएलिटी में आप रिजेक्शन से डर रहे होते हैं। आप कोई बात रखना चाह रहे हैं और फिर आप सोचते हैं नहीं यार उनको केसा लगेगा वो क्या सोचेंगे सायद मेरी बात अच्छी लगे ना लगे इस चीज में क्या होता है कि हमारी बॉडी लैंग्वेज इतनी ज्यादा अट्रैक्टिव नहीं लगती। बॉडी लैंग्वेज हमारे कंट्रोल में नहीं होती। तो ऐसे में आप जो भी बात रखना चाहते हो वो बात रखो अपनी या लड़की में इंटरस्टेड हो तो उसको बताओ जाके रिजेक्शन से मत डरो जब आप ये चीज करोगे ना फिर देखना आप की अपनेआप कॉन्फिडेंस बिल्ड होने लग जाएगा और आपकी बॉडी लैंग्वेज में बहुत ज्यादा सुधार आने लग जाएगा।


ड्रेसिंग स्टाइल सुधारे


अगर आप अपनी Persionality को डिवेलप करना चाहते हैं और आप इसका सबसे अच्छा उपाय जानना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपना ड्रेसिंग स्टाइल सुधारना पड़ेगा। क्योंकि ये तो कॉमन सी बात है कि बिना ड्रेसिंग स्टाइल सेंस के Persionality को डिवेलप किया भी नहीं जा सकता। इसलिए आपको सदा ही साफ और  अच्छे कपडे पहनने चाहिए। हर इंसान की नजर सबसे पहले आपके कपड़ों पर पड़ती है कि आपने कितने साफ और कितने अच्छे कपडे डाले हैं। और अच्छे कपड़ों  से ही  आप आगे वाले पे एक अच्छा Impression डाल पाते हो। इसलिए जरूरी है कि आप सबसे पहले अपने ड्रेसिंग स्टाइल को सुधारें। 


हमेशा खुश तथा सकारात्मक रहे.


हमेशा खुश तथा सकारात्मक रहना ही जीवन का आधार भी है, आपके पास जो भी है उतने में ही खुश रहना चाहिए बहुत लोगों को तो वो भी नसीब नहीं होता। इसलिए आपको हमेशा खुश रहना चाहिए। और जब आप खुश रहने लग जाते हो तो जिंदगी भी खूबसूरत लगने लग जाती है। बल्कि जिंदगी में कुछ पल आते हैं जो हमें दुःखी कर जाते हैं परन्तु हर दिन एक जैसा नहीं होता वक्त निकल जाता है। खुश रहने के पीछे सकारात्मक सोच का भी बहुत ज्यादा योगदान होता है आप हर चीजों को सकारात्मक से सोच कर देखो फिर देखो आप अपनेआप खुश रहने लग जाओ गे।
दुखी रहने की एक वजह नकारात्मक सोच भी होती है इसलिए आपको हमेशा अच्छे विचार ही सोचने चाहिए। दोस्तो अब आपको इतना सब तो समझ आ ही गया होगा। पर्सनालिटी डेवलपमेंट कैसे करें इसको लेकर सायद अब आपका कोई और पर्शन नहीं होगा। और दोस्तो आज का हमारा ये आर्टिकल (पर्सनालिटी डेवलपमेंट कैसे करें) आपको कैसे लगा बताना जरूर नीचे कमेंट बॉक्स में और आप हमें फॉलो भी कर सकते हो। इतना  पढ़ने के लिए दोस्तो धन्यवाद्!


No comments:

Post a Comment

Thanks Guys for comment