बात करने का हुनर यानी communication skill अगर आपके पास हो तो ये एक ऐसी कला है कि आप इसकी वजह से आसानी से अपने करियर या बिज़नेस में बहुत फायदा उठा सकते हो। तो चलिए आज इसी विषय पर बात करते हैं कि आप बोलने का सही तरीका कैसे ला सकते हो, क्योंकि बातचीत करने की कला होती है।
कॉन्फिडेंस
मुस्कान से ही साक्रत्मकता आती है, जब भी आप किसी व्यक्ति से मुस्कान के साथ मिलते हो तो इसका मतलब है कि आप आगे वाले को विश्वास दिला रहे हो क्योंकि इंसान को किसी अजनबी पर इतना जल्दी विश्वास नहीं हो पाता है इसलिए विश्वास दिलाना बहुत जरूरी होता है कन्वर्सेशन आगे बढ़ाने से पहले। एक अच्छी मुस्कान से आपके बात करने का तरीका ही बदल जायेगा।
बॉडी लैंग्वेज
आपने अक्सर देखा होगा की बहुत लोगों का अपनी बॉडी पर कंट्रोल नहीं होता है और बॉडी उनके दिमाग को कंट्रोल कर रही होती है ऐसा नहीं होना चाहिए क्योंकि हर समय आपके दिमाग को आपकी बॉडी को कंट्रोल करना चाहिए। कई बार आप बात करते समय अपनी आर्म को फॉल्ड करके बात करते हैं।
इस वजह से सामने वाले व्यक्ति को लगता है कि आप उनके साथ बात करने में कंफर्टेबल नहीं हो और इसलिए ये बोलने का सही तरीका नहीं है इसलिए आप बात करते समय अपनी आर्म की फॉल्ड मत रखना और पीछे भी मत रखना कुछ लोग आर्म को पीछे होल्ड करके भी रखते हैं तो इसलिए आप सामने वाले को पूरा अटेंशन दीजिए, जिससे सामने वाले को ऐसा महसूस ना हो कि आप इंटरस्टेड नहीं हो उनसे बात करने के लिए।
ओपन बॉडी लैंग्वेज
आपको सामने वाले से बात करते समय थोडा अपने हाथों का यूज करना चाहिए अपनी आर्म को पीछे छुपाना नहीं चाहिए बात करते समय आपकी सरल भाषा और इशारों से संकेत देना चाहिए जिससे आप बहुत ज्यादा कॉन्फिडेंट भी लगोगे और एक साफ और अच्छे इंसान लगोगे इस वजह से सामने वाला आपके साथ बात करने में इंटरस्टेड होगा।
बोलने का सही तरीका
अगर आप किसी के साथ बात करने जा रहे हो तो आपको ये याद रखना चाहिए कि आपको नेगेटिव एनर्जी के साथ नहीं जाना चाहिए आप जिस के लिए जा रहे हो उसके लिए अच्छे ख्यालात के साथ ही जाना चाहिए सामने वाले के लिए आपके मन में बुरे ख्याल नहीं होने चाहिए क्योंकि बहुत लोग इस चीज को समझ जाते हैं और वो फिर सोचते है कि मुझे इस आदमी से दूर ही रहना चाहिए इसलिए अगर आपको सामने वाले के साथ अच्छे से कनेक्ट करना है तो आपको बातों में सवाल भी पूछने चाहिए मतलब ऐसे सवाल जो सामने वाले से रिलेट कर रहे हो यानी आप काम क्या करते हो हॉबी क्या है आपकी इस तरह के सवाल आप आगे वाले से पूछ सकते हो।
इस वजह से आपकी बात चीत और आगे बढ़ेगी और सामने वाले को आपकी बातों में इंटर्सट भी आएगा और यही बोलने की कला है और जो भी आगे वाला आपके सवाल का जवाब करे उसी के इर्द गिर्द बात करो जिससे आपकी कन्वर्सेशन आगे बढ़ेगी और बीच बीच में अपना भी ओपिनियन देते रहो एक बात की ध्यान रखें कि कोई भी चीज का नेगेटिव ओपिनियन मत देना अगर आपको कोई भी ओपिनियन देना है खुद का तो वो आपको पॉजिटिव ही देना चाहिए।
बोलने का अभ्यास
आप अपने आस पास के लोगों से मिलते रहना चाहिए अगर आप कई लोगों के साथ मिलते रहते हो और बात करते हो तो इससे आपके बात करने का अभ्यास होता है और आप भिन भिन चीजों पर बात करना भी सीख जाते हो और इस चीज से आपके अंदर आत्मविश्वास और दूसरे लोगों का सामना करना भी सीख जाते हो, जहां पर भी हो और जो भी सामाजिक कार्यक्रम हो उसमे आपको बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए क्योंकि आप जब इस तरह के कार्यों में जाते हो तो वहां पर आपको अलग अलग लोग मिलते हैं तो आप उनके तौर तरीकों को भी सीख जाते हो जिससे आप अच्छा बोलना और लोगों को समझना भी सीख जाते हैं।
किसी इंसान को जज करना
इसे भी पढ़े | पैसा इन्वेस्ट करने का तरीका 2021 Hindi
क्योंकि वो एक टाइम पर आपसे दूर हो जाते हैं क्योंकि उनको पता चल जाता है कि आप उनको जज कर रहे हो हर इंसान एक दूसरे इंसान से अलग होता है और ये भी जरूरी नहीं है कि नजरिया एक हो और कई बार बेवजह जज करने से उनकी जिंदगी पर भी असर पड़ जाता है हमारी वजह से। हमारे समाज में बोलने का तरीका होता है अगर आप इन सब चीजों का ध्यान रखते हो तो आप कहीं पर भी बोलने से पीछे नहीं हटेंगे। और हमारे समाज में बोलने के तरीके से ही अच्छे व्यक्तित्व की पहचान होती है।
दोस्तों अगर आपको आज का हमारा ये (किसी से बातचीत करने का तरीका) आर्टिकल पसंद आया है, तो नीचे कॉमेंट करके जरूर बताए और अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें आगे ऐसे ही और आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें फॉलो भी के सकते हैं, यहां तक पढ़ने के लिए दोस्तो आपका बहुत बहुत धन्यवाद्!






