स्किन टोन के हिसाब से लड़के करें कपड़ों का सही चुनाव

 


स्किन टोन के हिसाब से अगर सही कलर के कपड़े  पहनते से आप हैंडसम दिख सकते हो कुछ लोग अपनी स्किन के हिसाब कपड़ों के कलर पसंद नहीं कर पाते हैं और बाद में उनको पछताना पड़ता है क्योंकि वो उन कपड़ों में परफेक्ट दिख नहीं पाते हैं।


आपकी स्किन  सांवला रंग हो या गेहुँआ रंग आप इस चीज को लेकर निश्चित रहिए।

आपकी स्किन का रंग जैसा भी क्यों ना हो आपको हैंडसम दिखने के लिए स्किन का रंग बदलने की जरूरत नहीं है बल्कि सही कलर के कपड़े पहनने की जरूरत है।


• फॉर्मल ड्रेस
• पार्टी ड्रेस
• वेडिंग ड्रेस



किसी भी इवेंट्स में जाने से पहले परफेक्ट ड्रेस चुने


आप लोगों को ये तो पता ही है कि हमारे देश में कोई ना कोई  इवेंट्स तो होते ही रहते हैं और वहां पर हम लोगों को फॉर्मल ड्रेसिंग करना पड़ता है परन्तु आज कल कुछ लड़के वो ही पुराने बोरिंग से ड्रेसिंग करके जाते हैं प्लेन व्हाइट शर्ट्स ब्लैक फॉर्मल पैंट और ब्लैक फॉर्मल जूते परन्तु आपको ऐसा नहीं करना आपको ऐसा ड्रेसअप करना चाहिए जैसे आप जहां पर भी जाओ वहां पर लोग बस आपको ही देखे।


डार्क रंग के पुरुषों के लिए सही कलर की ड्रेस

कभी भी आपको साइनी और चमकदार कपड़े पहनकर नहीं जाना चाहिए क्योंकि ऐसे वाले कपड़े हमारे उपर बहुत ग्नदा लगता है साइनी चमकदार और गलेट्री शर्ट्स पहनने पर हमारा फेश बहुत ज्यादा डार्क दिखता है क्योंकि इससे सारा अटेंशन आपके शर्ट्स पर जाता है इसलिए इस वाले शर्ट्स कभी मत पहनना।

आपको हमेशा ही कैजुअल मेट फिनिश वाला शर्ट्स ही पहनना चाहिए क्योंकि ये वाला शर्ट्स आपके ऊपर बहुत ज्यादा अच्छा भी लगेगा और आपका लुक भी बहुत क्लासी लगेगा। आपको हमेशा ही फूल बाजू वाला शर्ट्स ही पहनना चाहिए क्योंकि हाफ बाजू वाला शर्ट्स आपके स्किन टोन पर बिल्कुल अच्छा नहीं लगेगा, लेकिन आप चाहो तो हाफ बाजू वाली कैजुअल शर्ट्स पहन सकते हो और ये आप तब पहनना जब आप थोड़े मस्क्युलर हो।


इसे भी पढ़े |  लेदर जैकेट, लेदर का कलर कैसे चेंज करें। 2021 In Hindi


आपको कभी भी व्हाइट, स्काई, येल्लो कलर वाली शर्ट्स नहीं पहननी चाहिए क्योंकि लाइट कलर वाले कपड़ों का कंट्रास्ट बहुत ज्यादा होता है और इसकी वजह से आपका फेश और ज्यादा डार्क दिखेगा इसलिए आपको डार्क कलर वाले फॉर्मल शर्ट्स पहनने चाहिए ब्लैक, ग्रे, नेवी ब्लू और मेहरून कलर की शर्ट्स आपको पहननी चाहिए इस कलर वाले शर्ट्स से आप दूसरे लड़कों से अलग भी दिखोगे।


फॉर्मल पैंट


फॉर्मल पैंट भी आपको साइनी, चमकदार और गलेट्री वाला फॉर्मल पैंट नहीं पहनना है फॉर्मल पैंट भी आपको मेट फिनिश वाला ही पहनना है फॉर्मल पैंट की जगह अगर आप चाहो तो चिनो भी पहन सकते हो और अगर इवेंट्स नाइट में है तो आप फॉर्मल पैंट ही पहनना  आपको फॉर्मल पैंट में ज्यादा कलर लेने की जरूरत नहीं है सिर्फ ग्रे और ब्लैक कलर ही बहुत है, क्योंकि ये दो कलर है कलर वाले फॉर्मल शर्ट्स के साथ अच्छे लगेंगे।


फॉर्मल ड्रेसिंग के साथ वॉचस



आपको हमेशा ही फॉर्मल ड्रेश के साथ फॉर्मल वॉच ही पहनना चाहिए। लेदर बेल्ट वॉच और चैन वाली वॉच आप फॉर्मल ड्रेश पर कैजुअल वॉच और स्पोर्ट्स वॉच कभी मत पहनना ये गलतियां बहुत लोग करते हैं उन्होंने अच्छे से ड्रेसअप किया होता है लेकिन स्पोर्ट्स वॉच पहन लेते हैं जिसकी वजह से उनका लुक भी बिगड़ जाता है।


सांवले रंग वाले लड़कों के लिए कपड़े

सांवले रंग स्किन वालों को साइनी, चमकदार और यलो कलर नहीं पहनना चाहिए क्योंकि ये आपकी स्किन टोन पर बिल्कुल अच्छे नहीं लगेंगे इसलिए सांवले रंग पर कौन सा कलर अच्छा लगता है तो आप मेट फिनिश, ग्रे, ब्लू और मरुन कलर पहन सकते हैं, इन कलर वाली आउटफिट के साथ आपका लुक बहुत अच्छा लगेगा।


डार्क स्किन टोन के हिसाब से कैसे फुटवियर सही?


आपको हमेशा फॉर्मल ड्रेश के साथ फॉर्मल शूज़ ही पहनना चाहिए जैसा कि ऑक्सफोर्ड फॉर्मल शूज़, मोंगस्टर फॉर्मल शूज़ या फिर लोफर पहन सकते हो और अगर आप ऑक्सफोर्ड और मोंगस्टर शूज़ खरीदने जा रहे हो तो केवल ब्राउन कलर में खरीदना क्योंकि ब्लैक कलर बहुत ज्यादा नॉर्मल है इसलिए ये दिखने में इतना ज्यादा अच्छा भी नहीं लगेगा।
दोस्तों अगर आपको  आज का हमारा ये (स्किन टोन के हिसाब से लड़के करें कपड़ों का सही चुनाव) आर्टिकल पसंद आया है, तो नीचे कॉमेंट करके जरूर बताए और अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें आगे ऐसे ही और आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें फॉलो भी के सकते हैं, यहां तक पढ़ने के लिए दोस्तो आपका बहुत बहुत धन्यवाद्!


No comments:

Post a Comment

Thanks Guys for comment