कई बार हम ज्यादा अच्छे दिखने के लिए कुछ गलतियां कर देते हैं और इसी स्टाइलिश दिखने के चक्कर में सब गड़बड़ हो जाता है, . तो ड्रैसअप करते समय हमें इन बातों का ध्यान रखना चाहिए एक छोटी सी फैशन मिस्टेक आपके लुक को बिगाड़ देती है, और ऐसे फैशन मिस्टेक करवाने आप अकेले ही नहीं है आप और हम जैसे बहुत लोग ऐसी मिस्टेक करते रहते हैं।
स्क्वेयर तोड़ शूज़
सूट्स
सूट्स से आप बहुत ज्यादा अट्रैक्टिव दिखते हो ये बात सही है परन्तु आपको रेडी मेड सूट्स नहीं खरीदना चाहिए मार्केट में आपको हर ब्रांड के रेडीमेड सूट्स मिल जाएंगे लेकिन उनकी फिटिंग एक जैसे ही होती है, या तो बहुत ज्यादा लूज होगा या बहुत ज्यादा फिट होगा या उसकी लम्बाई ज्यादा होगी। अगर आप सूट्स लेना चाहते हैं तो किसी टेलर से सिलवाए क्योंकि असली सेक्सी वाले सूट्स तो वही होते हैं क्योंकि टेलर आपको आपकी बॉडी शेप और हाइट के अनुसार बनाकर देगा और वो सूट्स आप पर बहुत ज्यादा अच्छा लगेगा।
आप अपनी लोकल क्लॉथ मार्केट से सूट्स का अच्छा मटेरियल खरीद कर और फिर किसी लोकल टेलर से अच्छा सूट बनवा सकते हो इससे आपको एक फायदा ये भी है कि अपने पसंद का कपड़ा खरीदकर शूट बनवा सकते हो रेडीमेड से आपको ज्यादा ऑप्शन भी नहीं मिलेगा और सूट एक ऐसा आउटफिट है जिसको आप शादी या किसी जरूरी मीटिंग में पहन सकते हो किसी को इंप्रेस करने के लिए भी पहन सकते हो इसलिए एक अच्छा सा सूट खरीदो और अगले 4-5 साल तक पहनो और अगर आपको बजट से ज्यादा भी खर्च करना पड़े तो भी खर्च कर लो क्योंकि ये हर अवसर पर पहनने के लिए काम आएगा आपको अगले 4-5 सालों तक।
सूट एक्सेसरीज
आप सूट पहनते हो और साथ में टाई भी पहनते हो तो कुछ लोग मिस्टेक क्या करते हैं कि टाई को पॉकेट स्क्वेयर के साथ मैच करके पहनते है और ये सबसे बड़ी मिस्टेक होती है आपको ऐसा बिल्कुल नहीं करना है, अगर आपको मैच करना भी है तो कई बार टाई में दूसरे क्लर के स्ट्राइप होते हैं तो आप दूसरे रंग से मैच करके पहन सकते हो।
रंगों में फेरबदल है जरूरी
कुछ गिने चुने रंग कुछ लोगों पर बहुत अच्छे लगते हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि जो रंग आप पर फ़बता है उसी को पहनो हर समय इसलिए आपको रंग बदल बदल कर पहनना चाहिए इससे आपकी पर्सनेलिटी में निखार आता है. अवसर और जगह के हिसाब से रंगों का चयन करना चाहिए और रंगों का फेरबदल करने के साथ साथ रंगों का कॉम्बिनेशन होना भी जरूरी है, इसलिए कलर की सैंस होना बहुत जरूरी है।
ड्रेस कॉपी करने की गलती
कुछ लोग कॉपी केट का शिकार हो जाते हैं ऐसा आपको नहीं करना चाहिए ये जरूरी नहीं है कि किसी दूसरे ने ड्रेसअप किया है वो आप पर भी अच्छा लगेगा इसलिए आप बेहतरीन ड्रेसअप करने के लिए फैशन इंफ्लुएंसर या किसी ब्लॉगर के स्टाइलिंग टिप्स की मदद ले सकते हैं और अपने लिए अच्छी ड्रेस खरीद सकते हैं।
आउटफिट मिस्टेक
बहुत लोग अपने कपड़ों को कुछ अजीब रंगों के साथ मैच करके पहनते हैं, ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए ये सबसे बड़ी मिस्टेक होती है. कुछ लोग ग्रीन और ब्राउन को मैचिंग करके पहनते हैं या लाइट ग्रीन को डार्क ग्रीन के साथ मैच करके पहनते हैं. इन कलर को आप ब्लैक के साथ या व्हाइट के साथ पहन सकते हो या ब्राउन को ब्लू के साथ पहन सकते हो बहुत अच्छी लुक आएगी, लेकिन आपको एक दूसरे के साथ मैच करके कभी नहीं पहनना चाहिए.
कुछ लोग फॉर्मल के साथ स्लीपर पहन लेते हैं और वो भी शोक्स के साथ ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए बहुत ही अनअट्रैक्टिव कॉम्बिनेशन लगता है ये अगर आप बहुत ज्यादा लोंग पैंट पहन रहे हो तो उसके साथ फ्लिप फ्लॉप पहन सकते हो और वो भी किसी अवसर या मौके पर नहीं. स्लिपर या सैंडल आप शॉर्ट्स के साथ पहन सकते हो वो भी चिल करने के लिए या हॉलिडे या बीच पर पहनो वहां पर आप एक दम अच्छे दिखोगे।
ब्लेजर और जीन्स
कुछ लोग क्या करते हैं कि ब्लेजर के नीचे जीन्स पहन लेते हैं ये बिल्कुल सही नहीं है या तो आप ब्लेजर के नीचे चिनों पैंट या फिर उसी सूट के नीचे बनी हुई पैंट पहनो ये याद रखना चाहिए आपको। और ब्लेजर के नीचे पैंट को मैच करके पहनना चाहिए कुछ लोग अलग अलग कलर के ब्लेजर और अलग अलग कलर की पैंट पहनते हैं, हां आप पहन सकते हो लेकिन मोस्टली कलर मैचिंग के साथ ज्यादा अट्रैक्टिव लगते हो।
दोस्तों अगर आपको आज का हमारा ये आर्टिकल (कभी न करें ये फैशन मिस्टेक) पसंद आया है, तो नीचे कॉमेंट करके आपकी राय जरूर दें, और आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करें, आगे ऐसे ही और आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें फॉलो भी कर सकते हैं, और यहां तक पढ़ने के लिए दोस्तो आपका बहुत बहुत धन्यवाद्!
ReplyForward |





