हेल्लो दोस्तो स्वागत है आप सब लोगों का हमारे इस ब्लॉग में और हर एक रोज हम लोग आपके लिए अच्छे अच्छे आर्टिकल इस ब्लॉग पर डालते रहते हैं, जो आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं, तो आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपनी पुरानी लेदर जैकेट को नए जैसा कर सकते हैं। आप आसानी से लेदर की चीज़ का रंग बदल सकते हैं। याद रखें कि प्रत्येक लेदर अलग होता है और रंग को अलग अलग तरीके से ग्रहण करता है।
केवल बाज़ार से खरीदे हुए लेदर डाई का इस्तेमाल करें:
आसानी से रंगने या अलग अलग रंगों के लिए बाज़ार से मिलने वाली डाई का प्रयोग करके देखें: मार्केट में आपको अलग अलग रंग के डाई मिल जाएंगे और उनका प्राइस भी इतना ज्यादा नहीं होता। और उन्हें आसानी से आप यूज कर सकते हैं और सब कुछ प्रोडक्ट पर हिदायत दी होती है कैसे यूज किया जाना है आप उनको बड़ी आसानी से फॉलो कर यूज कर सकते हो।
2• सबसे पहले डाई ले:
मार्केट में मिलने वाले डाई के अलावा आपको लेदर तेयार करने वाली डाई लेदर शीन या कोई फिनिशर करने वाला होता है। आपने जिस भी ब्रांड की डाई खरीदी हो उसके निर्देशों को जरूर पढ़ ले अच्छे से। अगर आप एल्कोहोल और पानी वाले डाई लेना चाहो तो खरीद सकते हो।
• एलकोहॉल से लेदर कठोर हो जाता है और वहीं पानी वाली डाई से नरम हो जाता है। ध्यान रहे एलकोहॉल डाई करते समय डाई का रंग आपके अन्य कपड़ों पर भी लग सकता है और पानी वाली डाई से ऐसा नहीं होता।
• आपको ये भी जान लेना जरूरी है कि जो डाई की पैकिंग पर कलर दिया होता है ये जरूरी नहीं है कि लेदर पर डाई करने के बाद आपको बिलकुल वैसा ही रंग देखने को मिलेगा। जो रंग आपको देखने को मिलेगा उसे चेक करने के लिए डाई करने से पहले कुछ और पर अप्लाई करके चेक कर लें पहले। डाइज़ को अलग अलग तरीके से किया जाता है, स्प्रे द्वारा (spray-on), पैंट के द्वारा (paint-on) स्पंज के द्वारा (sponge-on)। आप को जिस भी तरीके से करना अच्छा लगे वैसे आप कर सकते हैं।
3• जिस जिस जगह पर डाइज़ नहीं करना चाहते उस जगह पर टैपिंग कर दें:
बकल्स या फिर मेटल की जगह पर आप डाई नहीं करना चाहते तो उस जगह को किसी टेप की सहायता से कवर कर ले डाइज़ करने से पहले। और टैपिंग करने से पहले ये भी जरूर देख लें कि डाइज़ करने के बाद टेप निकलते समय उस जगह की फिनिशिंग तो नहीं निकल रही है इसके लिए आप ऐसी जगह लगाकर देख सकते हैं जो दिखाई ना देती हो। और इसके लिए आप मार्केट से पेंटर्स टेप खरीद सकते हैं जो सिर्फ पैंट करने के लिए यूज की जाती है।
4• डाई करते समय ग्लव्स जरूर पहनें:
5• डाई करते समय ऐसी जगह को चुने जहां पर आपको हवा लगे:
लेदर को तेयार करने और डाई करने वाली चीजों में फ्यूम्स निकलती है जिसकी वजह से वो आपके स्वांस के साथ आपके अंदर जा सकती है और आपके स्वास्थ्य में हानिकारक प्रभाव डाल सकती है, इसलिए डाई करने से पहले आपके लिए ये जरूरी है कि जिस जगह पर आप डाई कर रहे हो वो जगह एक खुली हवा वाली हो।
6• पहले कपड़े से लेदर preparer लगायें:
डी-ग्लेज़र लेदर की ऊपर की फिनिश को हटा देता है। जिससे डाई लेदर के अंदर वाले भाग तक जा सके। लेदर प्रिपेरर से साफ करने की वजह से डाई की एक समान परत चढ़ जाती है।
7• लेदर को गीला कर लें:
किसी स्प्रे बोटल की मदद से लेदर को गीला कर लें हल्का हल्का गीला करना है ज्यादा गीला भी ना करें लेदर को एक समान गीला कर लें पानी की सह्यता से इसकी वजह से लेदर को बराबर मात्रा में डाई होगी और फिनिशिंग भी अच्छी होगी। कुछ लेदर में इस चीज की भी जरूरत नहीं होती है आप सीधे डी-ग्लेज़र लगाने के बाद डाई कर सकते हैं।
8• अपना पहला कोट लगाएं:
किसी पेंट ब्रश की मदद से किनारों को पहले पेंट करें ताकि फिनिशिंग अच्छी आए इसके बाद स्पंज से बची हुई डाई कर लें बराबर मात्रा में करने के लिए पतले कोट लगाना अच्छा विकल्प है।
• डाई लगाने की सही चीज़ें इस्तेमाल करने के लिए पहले निर्देश पढ़ लें अच्छे से। प्रत्येक डाई के लिए अलग चीज़ उपयोग करी जाती है। बराबर से डाई लगाने के लिए सर्कल नुमा तरीके से डाई करें।
• डाई लगाने के लिए स्प्रेयर की मदद से डाई करना सबसे अच्छा तरीका है, क्योंकि आप अच्छे से रंगों को मिला सकते हैं। स्प्रे-ऑन लेदर डाई करते समय सरफेस पर स्प्रे करके डाई लगायें।
9• लेदर डाई के लिए और कोट्स लगायें:
पहला कोट लगाने के बाद उसको थोड़ा सुखने के लिए रख दें, उसके बाद दूसरा कोट लगाना शुरू करें जो रंग आप करना चाहते हैं जब तक वह रंग आपको दिखाई ना दे तब तक कोट लगाते रहे। इसके लिए आपको 5 या 6 कोट लगाने पड़ सकते हैं।
10• लेदर को सुख जाने दें:
आप लेदर को कम से कम 20 से 22 घंटे सूखने के लिए छोड़ दें और उसको घंटे दो घंटे में चेक करते रहें। शुरुआत में आपको चिपचिपा पन सा लगेगा लेकिन शुरू में ऐसा होता है लेदर शीन लगाने के बाद वो ठीक हो जाएगा।
विधि 2
1 किसी साफ कपड़े की सहायता से लेदर को साफ या लेदर शीन लगाएं:
बफ्फ करने के बाद लेदर के डाई अवशेष निकल जाते हैं। और लेदर की सर्फेस पॉलिश हो जाती है आप चाहे तो लेदर शीन लगाकर उसको साइनिंग फिनिश दे सकते हैं।
2 लेदर को काले रंग में रंगने के लिए जंग लगी हुई किलों और सिरका का भी उपयोग कर सकते हो:
इस तरीके से आप डाई को बहुत लंबे समय से रख सकते हो और ऐसा करना आपको बिलकुल सस्ता और आसान पड़ेगा। इसकी मदद से रंग भी काला गहरा आएगा और ये आपके हाथों या कपड़ों पर भी नहीं लगेगा।
3. 2 लीटर सिरका खरीद लाएं:
इसे आप मार्केट से बहुत आसानी और सस्ते में खरीद सकते हैं। सिरका के कंटेनर में ही आप डाई बना सकते हैं।
4. जंग लगी कीलें सिरका में डालें:
इसके लिए आप जंग लगी हुई किल या कोई ऐसी लोहे की चीज हो जंग लगी हो उसको सिरका में डाल सकते हो।
आप बगैर जंग लगी किलों का भी यूज कर सकते हो परंतु जंग लगी किले ज्यादा जल्दी काम करती है। acetic acid को मेटल के साथ मिलाने से ferric acetate उत्पन्न होती है।
5 मेटल को सिरका में एक सप्ताह के लिए छोड़ दे:
एक सप्ताह के लिए सिरका में मेटल को भिगोने से मेटल को डाई करने की शक्ति प्रदान होगी।
6 लेदर को लिक्विड में डालें:
आप लेदर को लिक्विड में डालकर निकाले ये प्रक्रिया आप दो से तीन बार करें।
फेर्रिक एसिटेट करने से लेदर का रंग काला हो जाता है। इससे गहरा भूरा रंग हो जाएगा परन्तु तेल लगाने के बाद कलर काला हो जाएगा।
7 सिरके के घोल को बेकिंग सोडा घोल से मिलाएं:
1 लीटर पानी ले और उसमे दो तीन बड़े चमच बेकिंग सोडा को डालें। ये सिरके से एसिड को दूर कर देता है।
8 लेदर को तेल लगाएं:
लेदर जब हल्का हल्का गिला हो तो उसके ऊपर कोई भी तेल लगाए और पहले लेदर के टुकड़े पर तेल लगाकर टेस्ट कर ले। लेदर पर आपको तेल की दो कोट भी लगाने पड़ सकते हैं।
विधि 3
लेदर पर मिंक तेल का यूज करें
मिंक तेल नेचुरल होता है जो लेदर की चिकनाहट लाने में मदद करता है। और ये लेदर को फ्फुंद जैसी चीजों से बचाता है।
2 लेदर को अच्छे से साफ कर लें:
डाई करने से पहले ये ध्यान रखे कि लेदर कही गन्दा तो नहीं है। उसके अच्छे से साफ कर ले लेदर पर कोई भी मिट्टी वगेरा या कोई गन्दा पदार्थ ना लगा हो इसलिए सबसे पहले लेदर को अच्छे से साफ करें।
3 लेदर को धूप में रख दें:
4 मिंक तेल को गर्म कर लें:
किसी गरम पानी में मिंक तेल को रखकर हल्का सा गरम कर लें जिससे तेल लेदर के अंदर तक चला जायेगा और मिंक तेल की कोटिंग भी बराबर मात्रा में हो जाएगी।
5 तेल लगाए:
किसी भी कपड़े को मदद से लेदर पर मिंक तेल लगाएं और कोट की बराबर मात्रा में अच्छे से लगाएं जिससे लेदर की फिनिशिंग अच्छी आए।
6 1 घंटा सूखने दें:
लेदर को 1 घंटे सूखने के लिए धूप में रख दे और उसको बीच बीच में आगे पीछे करते रहें जिससे लेदर सख्त नहीं होगा। और तेल भी अच्छे से अंदर तक चला जायेगा।
7 लेदर को किसी पॉलिश ब्रश से पॉलिश करें:
लेदर दिखने में शाइनी लगे इसके लिए पॉलिश ब्रश से उसके उपर पॉलिश कर ले जिससे लेदर पर शाइनी फिनिश आ जाएगी।
8 डाईज करे हुए लेदर को अच्छे से इस्तेमाल करें:
लेदर को डाई करने के बाद कुछ दिनों के लिए लेदर को सावधानी से यूज करें। क्योंकि डाई करे हुए लेदर से आपकी स्किन या आपके कपड़ों पर तेल लग सकता है। या फिर आप डाई किए हुए लेदर को कुछ दिनों के लिए सुरक्षित रख सकते हैं। और अगर आपको किया हुआ कलर नापसंद है तो इसी प्रक्रिया के द्वारा फिर से कोई दूसरा कलर कर सकते हैं।








