दाढ़ी नहीं आती क्या करूँ. 2021 in Hindi

 


हेल्लो दोस्तो कैसे हो आप सब लोग में उम्मीद करता हूं आप बिल्कुल अच्छे होंगे। आज कल युवाओं में बियर्ड को लेकर एक होड़ सी लगी हुई है। बहुत लोग दाढ़ी को लेकर परेशान रहते हैं तो आज हम इस आर्टिकल में आपकी इसी परेशानी को दूर करने वाले हैं।


Content

 दाढ़ी न उगने के कारण

 दाढ़ी जल्दी कैसे आती है

 बियर्ड ग्रोथ ऑयल कैसे यूज़ करें

 बियर्ड ब्रश

• दाढ़ी उगाने का तेल का नाम


दाढ़ी न उगने के कारण

इस बात को आप अच्छे से जान लीजिए कि आपकी बियर्ड ग्रोथ डिपेंड करती है आपके जेनेटिक्स और आपकी स्किन टाइप पर अगर आपके परिवार में अगर किसी को दाढ़ी नहीं है तो आप भी एस्पेक्ट करना छोड़ दो की आपको दाढ़ी आएगी। लेकिन अगर आप इनमें से नहीं है तो हम आपको बीयर्ड के कुछ रूटीन के बारे में बताने वाले हैं जिसे अपनाकर आप अपनी बीयर्ड की ग्रोथ के सकते हो।


दाढ़ी जल्दी कैसे आती है


सबसे पहले तो आप दाढ़ी और दाढ़ी के नीचे की स्किन को बिल्कुल क्लीन रखो। आपको अपनी दाढ़ी के नीचे की स्किन को साफ रखना है जिससे आपकी दाढ़ी आने में कोई दिक्कत ना हो। इसके लिए आप हर रोज एक अच्छा फैश वाश यूज करो अगर आपकी दाढ़ी थोड़ी बड़ी है तो इसके लिए आप एक फैश वाश और एक बीयर्ड वॉश का यूज करो। इससे आपकी स्किन के पॉर्श खुल जाएंगे और जो डर्ट आपकी बीयर्ड ग्रोथ को रोक रहा है वो साफ हो जाएगा। वॉश करने के बाद किसी साफ टावल की मदद से अपनी बीयर्ड को शुखा लेना है।


बियर्ड ग्रोथ ऑयल कैसे यूज़ करें


एक बात याद रखो कि बियर्ड ऑयल कोई जादू नहीं है, ये उस जगह बालों को ग्रोथ नहीं करेगा जहां पर पहले से बाल नहीं है। अगर आपकी स्किन के अंदर हेयर फॉलिकल (यानी जहां से बाल निकलते हैं)  ही नहीं है तो उस जगह पर कोई भी चीज बाल नहीं उगा सकती। लेकिन एक अच्छा बियर्ड ऑयल उस स्किन और बियर्ड प्रोबलम को रोक देगा जो आपकी दाढ़ी ग्रोथ नहीं होने दे रहा है। अगर आपके अभी तक दाढ़ी नहीं है तो स्किन से जो नेचुरल ऑयल निकलता है वो ही काफी है दाढ़ी उगाने में अगर आपको बियर्ड आ रही है थोड़ी बहुत तो आप अलग से एक अच्छा बियर्ड ऑयल लगाओ जिससे आपकी बियर्ड में जल्दी ग्रोथ होगी। और अगर आपकी बियर्ड पैची है तो आपको बियर्ड ऑयल जरूर ट्राई करना चाहिए। बियर्ड ऑयल की दो या तीन बूंद अपनी हथेलि में ले लो अगर आपकी बियर्ड ज्यादा बड़ी है तो चार बन्द ले सकते हो और हथेलियों को आपस में रगड़कर फिर अपनी दाढ़ी में अच्छे से मालिश करें मालिश तब तक करें जब तक ऑयल अच्छे से बियर्ड में अवशोषित ना हो जाए। अगर आपकी दाढ़ी के नीचे की स्किन ड्राई है तो वहां पर भी इस बियर्ड ऑयल की अच्छे से मसाज कर लो।


बियर्ड ब्रश


अपनी दाढ़ी को एक अच्छी शेप देने के लिए हमेशा ही एक बियर्ड ब्रश का यूज जरूर करो। बियर्ड ब्रश को अच्छे से दाढ़ी के नीचे की स्किन को टच करते हुए निचे की तरफ ब्रश करो इससे ब्लड सर्कुलेशन भी बढ़ता है जिसके कारण आपकी बियर्ड की अच्छे से ग्रोथ हो पाएगी।


दाढ़ी उगाने का तेल का नाम


आप बॉम्बे सेविंग कम्पनी का बियर्ड ऑयल यूज कर सकते हैं। और वैसे भी बॉम्बे सेविंग कम्पनी  एक ट्रस्ट वाला ब्रांड है, इसे आप यूज कर सकते हो।  ये आपकी बियर्ड ग्रोथ होने में बहुत मदद करेगा। आंवला और कोकोनट ऑयल से बियर्ड ऑयल अच्छा होता है। क्योंकि इसमें कुछ बेसिक ऑयल पहले से ही मौजूद होते हैं और साथ कुछ एसेंशियल ऑयल भी होते हैं जो आपकी बियर्ड को अलग अलग फायदे पहुंचाते हैं। और ये आपकी दाढ़ी के नीचे की स्किन को भी इफेक्ट नहीं करते। इससे आपकी स्किन को कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होगा। और जो हमारे बेसिक ऑयल थोड़े चिपचिपे होते हैं जिसके कारण बियर्ड पर लगाने से चिप चिपा पन हो जाता है।
और दोस्तो अगर आपको आज का हमारा ये आर्टिकल (दाढ़ी नहीं आती क्या करूँ) पसंद आया है तो नीचे कॉमेंट जरूर करें। और आगे ऐसे ही और आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें फॉलो भी कर सकते हैं और नीचे दिए गए बेल आइकन को भी दबा लीजिए जिसके कारण हमारे आर्टिकल आपको मिलते रहेंगे। दोस्तों यहां तक पढ़ने के लिए आपका बहुत - बहुत धन्यवाद् !




No comments:

Post a Comment

Thanks Guys for comment