जस्टिन बीबर Biography 2021 in Hindi

 


हेल्लो दोस्तो कैसे हो आप सब हम उम्मीद करते हैं आप बिल्कुल अच्छे होंगे। दोस्तो आज हम बात करने वाले हैं जस्टिन बीबर की जीवनशैली के बारे में अगर आप लोग भी इच्छुक हो जस्टिन बीबर के बारे में जानने के लिए तो इस ब्लॉग को लास्ट तक पढ़ते रहिए।

जस्टिन बीबर बायोग्राफी इन हिंदी


दोस्तो आज जस्टिन बीबर को कोन नहीं जानता और एक छोटी सी उमर में जस्टिन बीबर ने अपने करोड़ों फैन बना लिए हैं। इनके गानों में हमेशा कुछ अलग ही बात होती है। वो जब भी कोई गाना रिलीज करे और वो हिट ना ऐसा कभी हो नहीं सकता। जस्टिन का पूरा नाम जस्टिन Drew बीबर है और निक नेम j &b bieba बेबी और  जस्टिन बीबर बर्थडे 1 मार्च 1994 को ओंटारियो लंदन में हुआ था, आज 2021 के हिसाब से जस्टिन बीबर आयु 27 साल हो गई है।

जस्टिन बीबर पढ़ाई


इन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई स्टार्टफॉर्ड नॉर्थवेस्टर्न सेकंडरी स्कूल से की थी और उसके बाद st. माइकल कैथोलिक सेकंडरी स्कूल चले गए वहां पर उन्होंने अपनी बाकी पढ़ाई पूरी की जस्टिन बीबर जब छोटी उमर ही थे तब से ही उनको का म्यूजिक से बहुत लगाव था। और छोटी उमर में ही जस्टिन ने music सीखना शुरू कर दिया था और जस्टिन हमेशा अपने स्कूल में music कॉम्पिटिशन में हिशा लेते थे और इनके म्यूजिक को बहुत पसंद किया जाता था। जस्टिन ने बचपन से ही गोल सेट कर लिया था कि उनको आगे जिंदगी में एक सिंगर ही बनना है।

जस्टिन बीबर कौन है


जस्टिन बीबर पेशे से एक्टर, डांसर, सिंगर, कम्पोज़र, ऑथर और सोंग राइटर है।

जस्टिन बीबर कैरियर

जस्टिन बीबर के पैशन को देखते हुए जस्टिन की मां ने इन्हे बहुत स्पॉट किया और महज 12 साल की उम्र में ही जस्टिन ने Stratford के एक लोकल सिंगिंग शो में भाग लिया। इस शो में काफी बड़े बड़े सिंगर ने पार्टिसिपेट किया था लेकिन जस्टिन ने इतनी छोटी उम्र में अपने से काफी बड़े सिंगर को इस शो में पीछे छोड़ दिया था और इस शो में इनकी सेकंड पोजिशन आई थी और इस शो के बाद जस्टिन ने छोटे मोटे स्टेज शो करना शुरू किया था धीरे धीरे वो सिंगिंग की वजह से लोगों में फेमश होने लगे थे। और जब जस्टिन शो में भाग लिया करते थे तो इनकी मां जस्टिन की विडियो रिकॉर्ड किया करती थी और विडियो को फैमिली और अपने दोस्तों के साथ शेयर किया करते थे साथ ही सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया करती थी और इस वजह से जस्टिन भी अब फेमश होते जा रहे थे और उनकी विडियो पर काफी ज्यादा व्यूज आने लग गए थे।


जस्टिन बीबर सॉन्ग


उसी समय एक बिजनेसमैन स्कूटर ब्रौन अपना म्यूजिक एल्बम लॉन्च करना चाहते थे और तभी उनके सामने जस्टिन की एक वीडियो आई और वो जस्टिन की सिंगिंग से काफी प्रभावित हुए और उन्होंने जस्टिन को किसी तरह कॉन्टैक्ट करके जस्टिन को अपना एल्बम ऑफर किया और जस्टिन ने स्कूटर को एल्बम के लिए हां कर दिया और वे उस एल्बम की रिकॉर्डिंग के लिए अटलांटा और जॉर्जिया चले गए और फिर वहां रिकॉर्डिंग शुरू की लेकिन  एल्बम लॉन्च होने से पहले जस्टिन बीबर वन टाइम सोंग रेडियो कार्यक्रम पर लॉन्च हुआ था। और जिन भी लोगों ने ये गाना सुना था उनकी जुबान पर जस्टिन का यही गाना था और कनाडा के हॉट हेंडर्ड सोंग की लिस्ट में बाहरवें नंबर पर था, इस गाने को गोल्ड और प्लैटिनम सर्टिफिकेट भी मिला था। 19 मार्च 2010 में इस गाने को जस्टिन ने अपने एल्बम my world  2.0 में लॉन्च किया था और इसी एल्बम का Baby सोंग वर्ल्ड वाइड हिट हुआ था और यही से जस्टिन बीबर के कैरियर की शुरुआत हुई थी। 2010 में जस्टिन बीबर का सोंग never say never लॉन्च हुआ था और ये सोंग भी सुपर हिट साबित हुआ था वर्ल्ड वाइड जस्टिन बीबर बेस्ट सेलिंग आर्टिस्ट की लिस्ट में आते हैं। पूरी दुनिया में जस्टिन ने 150 मिलियन रिकॉर्ड सेल किए हैं, और दुनिया के इकलौते ऐसे आर्टिस्ट है जो vivo पर 10 बिलियन व्यूज आए  हैं। आपको बता दे की vivo एक मल्टनेशनल विडियो प्लेटफॉर्म है। जस्टिन बीबर सॉन्ग सॉरी ये भी एक सुपरहिट सोंग था जो 2019 में लॉन्च हुआ था, लोगों ने  इस सोंग को भी पूरी दुनिया में बहुत ज्यादा पसंद किया था।


जस्टिन बीबर फैमश सोंग 

Sorry, never say never, 
One Time, Baby, love your self, 
Despacito.


जस्टिन बीबर Awards

जस्टिन को वैसे तो बहुत सारे अवॉर्ड्स से नवाजा जा चुका है अलग अलग कटेगरी में, लेकिन निचे दी गई लिस्ट से आप जान सकते हो. 




जस्टिन बीबर फैमिली

जस्टिन बीबर फादर: Jeremy Bieber

जस्टिन बीबर मदर नेम: Pettie Mallette

जस्टिन  बीबर सिस्टर: Allie , Jazmyn & Bay

जस्टिन के ब्रदर  नेम:  Jaxon
जस्टिन बीबर वाइफ: Heily Rhode Bieber





जस्टिन बीबर income

जस्टिन एक गाना रिकॉर्ड करने के लिए 80 मिलियन डॉलर चार्ज करते हैं। और इनकी ज्यादातर इनकम इनके ब्रांड Enorsements से आती है जिनका जस्टिन 3 मिलियन डॉलर चार्ज करते हैं जो इंडिया मनी के हिसाब से 21 करोड़ रुपए बनते हैं। इसके अलावा इनकी इन्वेस्टमेंट से इनकम जनरेट होती है।

जस्टिन बीबर Net worth

जस्टिन की Net worth  265 मिलियन डॉलर है और इंडियन मनी के हिसाब से 2025 करोड़ रुपए।

जस्टिन बीबर हाउस



जस्टिन बीबर अपनी वाइफ के साथ बेवर्ली हिल्स ओंटारियो कनाडा रहते हैं। जिसकी कीमत 8.5 मिलियन डॉलर है और इसके अलावा जस्टिन के पास कैलिफोर्निया बेवर्ली हिल्स में बहुत आलीशान घर है। जिसकी कीमत 9 मिलियन डॉलर है।

जस्टिन बीबर कार कलेक्शन


जस्टिन को लग्ज़री गाडियां रखने का बहुत शौक है और इनकी कुल गाड़ियों की कलेक्शन है
लैंबोर्गिनी उर्स 2 लाख डॉलर
मर्सिडीज ए एम जी G63 1.5 लाख डॉलर
लैंबोर्गिनी एवेंटाडोर एस वी 4 लाख डॉलर
रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी 18,००० डॉलर
लैंबोर्गिनी हुराकैन 2 लाख डॉलर।

No comments:

Post a Comment

Thanks Guys for comment