क्या विटामिन-सी सीरम त्वचा के लिए अच्छा है. 2021 in Hindi

 

दोस्तो विटामिन सी सीरम एक ऐसी चीज है जो आपकी स्किन को स्मूथ और इलास्टिक बनाती है। लेकिन मार्केट में बहुत सारे ब्रांड के सीरम आपको मिलेंगे जिससे हम कंफ्यूज हो जाते हैं कि हमारे लिए कोनसा सीरम सही रहने वाला है। तो इसलिए ये भी जानना जरूरी है, कि आपको कोनसे ब्रांड का सीरम सी यूज करना चाहिए।


content

• सीरम कैसे बनता है

• सीरम लगाने से क्या होता है

• विटामिन सी सीरम के फायदे

• तैलीय त्वचा के लिए विटामिन सी सीरम

• विटामिन-सी सीरम का उपयोग कैसे करें

• विटामिन सी क्रीम

• विटामिन सी सीरम प्राइस


सीरम कैसे बनता है

आपको ये जान लेना चाहिए कि किसी भी विटामिन सी सीरम में विटामिन सी का सौ परसेंट यूज नहीं किया जाता इसके अलावा आपको और भी इंगरीडिएंट्स देखने को मिलेंगे। एक wow का प्रोडक्ट आता है, उसमे 20 परसेंट विटामिन सी का यूज किया गया है, और एक हेलरॉनिक एसिड जो आपकी स्किन को मोस्चराइज करता है, और दूसरा विच हेजल का यूज किया गया है जो आपकी स्किन की रेडनेस को कम करता है। और इसलिए wow का ये प्रोडक्ट बहुत अच्छा है आपकी स्किन के लिए क्योंकि ये अपने प्रोडक्ट में  इंगरीडिएंट्स प्लांट से लेकर यूज करते हैं। अगर आप कोई केमिकल वाला प्रोडक्ट यूज नहीं करना चाहते तो ये आपके लिए अच्छा है।


सीरम लगाने से क्या होता है

विटामिन सी सीरम एक ऐसा प्रोडक्ट है जो स्किन को चमकदार रूप दे देता है। और इसको खास त्वचा को ही ध्यान में रखकर बनाया जाता है।  जैसे जैसे हमारी उमर बढ़ती है हमारी त्वचा पर रेखाएं, पिगमेंटेशन, झुर्रियां पड़ने लग जाती है। और इसको यूज करने पर सीरम आपकी स्किन को ब्राइट बना देता है, और आपकी स्किन को बिल्कुल स्मूथ और इलास्टिक बना देता है।


विटामिन सी सीरम के फायदे


• इसको यूज करने से आपकी स्किन ब्राइट हो जाती है।

• आपकी स्किन को स्मूथ और इलास्टिक बना देता है, और इससे आपका लुक यंग लगेगा।

• इसमें हेलरोनिक एसिड मिल रहा है जिसकी मदद से आपकी स्किन डीप मोस्चराइज हो जाती है। रेड़नेश           स्किन  को भी काफी हद तक कम कर देता है।

• विटामिन सी त्वचा को फिर से जीवंत करता है, त्वचा को साफ करता है। ड्राई त्वचा को मॉइस्चराइज़ करता है        और आपकी त्वचा को पूरे दिन जवां रखता है।

तैलीय त्वचा के लिए विटामिन सी सीरम

अगर आपकी स्किन ऑयली है या बहुत ड्राई रहती है तो आप इस wow सीरम का यूज कर सकते हैं। ऑयली स्किन वालों के लिए थोड़ा ये समय लेता है स्किन में ऑब्जर्व होने में लेकिन वहीं ड्राई स्किन में ये बहुत जल्दी ऑब्जर्व हो जाता है। लेकिन  इसको किसी भी स्किन प्रोबलम वाले यूज कर सकते हैं बिना किसी दिक्कत के।

विटामिन-सी सीरम का उपयोग कैसे करें

विटामिन सी सीरम  कैसे अप्लाई करें क्योंकि काफी लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं है अगर आप इसको अच्छे से उपयोग नहीं करते हो तो इसका लाभ आपको उतना अच्छा नहीं मिलेगा। तो सबसे पहले आपको अपने चेहरे को अच्छे से वॉश कर लेना है और उसके बाद आपको किसी टावल की सहायता से साफ कर लेना है क्योंकि इसकी साफ चेहरे पर ही अप्लाई करना होता है। इसके बाद आपको इसकी दो तीन ड्रॉप लेनी है दो तीन ड्रॉप काफी है चेहरे को कवर करने के लिए। इसके बाद अपनी उंगली की मदद से ऑल ओवर चेहरे पर लगा लेना है और हलके हाथ से मसाज करनी है इससे ये सीरम आपकी स्किन में अच्छे से ऑब्जर्व हो जाएगी। इस सीरम से चेहरे पर चिप चिपा पन नहीं लगता ये अच्छी बात है इस सीरम की। और सीरम लगाने के बाद आप  मॉश्चराइजर लगा लें क्योंकि सीरम आपकी स्किन को अंदर से  मॉश्चराइजर करती है।

विटामिन सी क्रीम

आपकी स्किन को बाहर से मॉश्चराइजर करने के लिए आप wow विटामिन सी फैश क्रीम का यूज भी कर सकते हैं। क्योंकि आपकी स्किन की बाहर से भी मॉश्चराइजर करना जरूरी है। इससे आपकी स्किन का ब्राइट इफेक्ट एक सप्ताह में ही देखने को मिल जाएगा।

विटामिन सी सीरम प्राइस

दोस्तो हम बात करें सीरम की क्वांटिटी और प्राइस के बारे में तो सीरम की क्वांटिटी काफी कम होती है, इसको बहुत कम मात्रा में ही यूज करना होता है इसलिए ये आपके दो महीने तो आराम से निकाल देती है। और अब प्राइस की बात करें तो इसके MRP की तो  ये 30ml 699 रुपए की आती है। और अगर आप इसको ऑनलाइन खरीदते हो तो ये आपको और अच्छे प्राइस पर मिल जाएगा।
अगर दोस्तो आज का हमारा ये आर्टिकल ( क्या विटामिन-सी सीरम त्वचा के लिए अच्छा है  )आपको पसंद आया है तो नीचे कॉमेंट जरूर करें, और आगे ऐसे ही ओर आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें फ़ॉलो भी कर सकते हो यहां तक पढ़ने के लिए दोस्तो धन्यवाद्!

No comments:

Post a Comment

Thanks Guys for comment