हेल्लो दोस्तो कैसे हो आप सब लोग में उम्मीद करता हूं आप बिल्कुल अच्छे होंगे। अगर आज आप इस टाइटल को पढ़कर आए हो तो इसका मतलब साफ है, की आप Bioaqua क्रीम को या तो खरीदना चाहते हो या फिर ये जानना चाहते हो कि इसको खरीदना चाहिए या नहीं तो ये सब जानने के लिए आप इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ते रहिए।
बायो एक्वा क्रीम प्राइस
दोस्तो वैसे तो आप को बायोएक्वा क्रीम पर हजारों आर्टिकल और वीडियो मिल जाएगी जहां पर बताया जाता है कि ये आपके चेहरे को गौर बनाता है, साथ ही आपकी स्किन पर दाग धबे हैं डार्क स्पॉट है तो ये उन सारी प्रोबलम को क्लियर कर देता है। और इसकी प्राइस की बात करें तो ये आपको 400 रुपए से लेकर हजार रुपए तक किसी भी ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध मिल जाएगी।
बायो एक्वा क्रीम के फायदे
बायोएक्वा एक्ने ये चाइना का प्रोडक्ट है और दोस्तों इसके इंग्रेडिएंट्स ऑलिव ऑयल, जोजोबा ऑयल और कुछ नेचुरल इंग्रेडिएंट्स का यूज किया गया है इसमें को आपके फैश के लिए अच्छे होते हैं। और आप ये भी जान लीजिए कि इसका यूज किस लिए किया जाता है। तो दोस्तो इसको चेहरे को गोरा बनाने के लिए यूज नहीं किया जाता है, ये फैश के एक्ने पिंपल को साफ करती है और साथ ही चेहरे के स्ट्रेच मार्क्स को भी दूर करती है, और साथ ही ओपन पोर्श को दूर करने के लिए इसको यूज किया जाता है।
Bioaqua क्रीम use
अगर आप Bioaqua यूज करना चाहते हैं, तो केवल आप इसको नाइट में ही यूज करें इसको यूज करने से पहले अपने चेहरे को ठन्डे पानी से अच्छी तरह से साफ कर लें, और उसके बाद बायोएक्वा क्रीम को अपने फैश पर अप्लाई कर लीजिए और आपके चेहरे पर जो भी एक्ने पिंपल की प्रोबलम है वो धीरे धीरे ठीक होना शुरू हो जाएगी।
Bioaqua Cream side effects
दोस्तो बात की जाए इसके साइड इफेक्ट्स के बारे में की आपको इसके साइड इफेक्ट की प्रोबलम देखने को मिलेगी या नहीं, तो इसमें किसी भी प्रकार के कोई केमिकल इंग्रेडिएंट्स का यूज नहीं किया गया है, इसलिए आपको इससे कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होने वाला है, परन्तु इसको यूज करने के बाद आपको धूप में नहीं निकलना इसको केवल आपको रात में ही लगाना है।
Bioaqua Cream uses in Hindi
तो दोस्तो हम आपको ये भी बता दें कि इसको कोन कोन लोग यूज कर सकते हैं, तो इसको कोई भी यूज कर सकता है लड़का हो या लड़की हां 15 साल से कम उम्र वाले इसको यूज ना करें इसके अलावा सभी लोग इसको यूज कर सकते हैं, जिन लोगों की स्किन बहुत ज्यादा सेंसटिव है, या फिर बहुत ज्यादा ड्राइ रहती है, या फिर स्किन ऑयली है, वे सब लोग Bioaqua cream का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Bioaqua cream benefits
अगर हम बात करें की ये कितनी ज्यादा इफेक्टिव है, आपके फैश के लिए तो दोस्तो इसके रिजल्ट केवल 60-65% ही मिल पाएंगे आपको अगर आपके चेहरे पर एक्ने पिंपल बहुत ज्यादा है, bioaqua इतने ज्यादा रिजल्ट नहीं दिखा पाएगी। क्योंकि इतना ज्यादा अच्छा प्रॉडक्ट भी नहीं है, ये एक नॉर्मल प्रॉडक्ट है अगर आप 100% रिजल्ट पाना चाहते हैं, तो आप कोई और प्रोडक्ट यूज कर सकते हैं, क्योंकि ये सो परसेंट रिजल्ट दे पाए इसकी गारंटी ये प्रोडक्ट नहीं लेता। और दोस्तो वैसे भी ये एक चाइना का प्रॉडक्ट है, अगर आप इसको खरीदना चाहते हो तो खरीद सकते हो ये डिसीजन आपका है, खरीदना चाहो तो बिल्कुल खरीद सकते हो।
अगर दोस्तो आज का हमारा ये आर्टिकल ( क्या Bioaqua Acne क्रीम त्वचा को गोरा करती है?)आपको पसंद आया है तो नीचे कॉमेंट जरूर करें, और आगे ऐसे ही ओर आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें फ़ॉलो भी कर सकते हो यहां तक पढ़ने के लिए दोस्तो धन्यवाद्!



Thanks sir
ReplyDelete