हेल्लो दोस्तों केसे हो आप सब में उम्मीद करता हूं आप बिल्कुल अच्छे होंगे। हेयर वीविंग और हेयर ट्रांसप्लांट ये दो चीजें आज कल बहुत पॉपुलर है हेयर लॉस के लिए। लेकिन हेयर वीविंग और हेयर ट्रांसप्लांट होता क्या है, और अगर आप लोग भी बालों को लेकर परेशान हो तो ये भी जानना जरूरी है कि इन दोनों में से कौनसा कराना सही रहेगा और कोनसा नहीं।
हेयर वीविंग क्या है
हेयर वीविंग क्या होता है कि जहां पर भी हमारे बाल लॉस हुए होते हैं वहां पर वो लोग एक पैच सा लगा देते हैं जो दिखने में नेचुरल लगता है परन्तु वो नेचुरल होता नहीं है। हेयर वीविंग तीन तरह की होती है, हेयर सिलिकॉन, हेयर बॉन्डिंग और हेयर टैपिंग।
हेयर विग करने का तरीका
• हेयर बॉन्डिंग क्या होती है -- हमारा हेयर वीविंग का जो पैच होता है और उस पैच में जो हमारे थोड़े बहुत जो बाल होते हैं उसके साथ कोई क्लिप वगेरा लगाकर बालों को आपस में जोड़ देते हैं।
• हेयर सिलिकॉन सिस्टम- इसमें क्या होता है कि स्पेशल किसी ग्लू की सहायता से उस पैच को जोड़ते हैं।
• हेयर टैपिंग क्या होता है कि मेडिकल टेप जो डबल टेप होती है उसकी सहायता से उस पैच को लगाया जाता है।
हेयर ट्रांसप्लांट के नुकसान और फायदे
और आजकल ज्यादा फेमश हेयर सिलिकॉन सिस्टम और हेयर टैपिंग है। लेकिन हेयर वीविंग के फायदे क्या है। आप इसको इंस्टैंट करवा सकते हो आप अपनी लुक्स को 20 मिनट में कंप्लीट चेंज कर सकते हो ये इसको इतना ज्यादा जल्दी करवाया जा सकता है। और साथ में इस विग की प्राइस भी सस्ती होती है। और एक बात ये भी है कि जितनी ज्यादा इसकी कॉस्ट कम होगी ये उतना कम नेचुरल दिखेगा परन्तु उसकी लाइफ लाइन ज्यादा होगी और जितनी ज्यादा इसकी प्राइस होगी उतना ज्यादा ये नेचुरल दिखेगा और लाइफ उसकी कम होगी। बाकी ये नेचुरल ही लगता है दूर से देखने पर कोई बता नहीं पाएगा कि आप ने हेयर वीविंग करवाई है। और अब इसके नुकसान क्या है तो समय के साथ साथ पैच लूज होने लग जाता है। मतलब हेयर ट्रांसप्लांट हेयर लाइफ क्योंकि उन्होंने जो टैपिंग की होती है वो समय के साथ लूज होने लग जाती है परन्तु वो आपके रहन सहन पर होता है कि वो लंबे समय तक चल पाती है आपको कितना ज्यादा पसीना आता है और आप कितना धूप में रहते हो या काम करते हो उस पर डिपेंड करता है। वैसे आप को हर 40 या 45 दिन बाद पैच को द्वारा टैपिंग या ग्लू से जुड़वाना पड़ता है।
हेयर ट्रांसप्लांट क्या है
इसमें क्या होता है कि हमारे जो हेयर उमर के साथ झड़ते नहीं है उन्ही हेयर को निकालकर जिस जगह पर हमारे हेयर नहीं होते हैं वहां पर लगा देते हैं। लेकिन हेयर ट्रांसप्लांट भी तीन तरह के होते हैं FUT, FUE, और DHI.
FUT हेयर ट्रांसप्लांट क्या है?
इसमें क्या होता है कि पूरा एक पैच निकालते हैं और जहां पर भी हमारा हैयर लॉस होता है वहां पर लगा देते हैं ये बहुत सस्ता होता है लेकिन ये टेक्नोलॉजी पुरानी हो गई है आज के समय में बहुत कम लोग इसको कराते हैं। या फिर जिन लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं है वो लोग FUT करवा लेते हैं सस्ता देखकर।
FUE हेयर ट्रांसप्लांट क्या है और कैसे होता है?
इसमें क्या होता है कि जो बाल हमारे उमर के साथ झड़ते नहीं है उनको निकालते हैं और जहां पर भी हमारे हेयर लॉस हुआ होता है वहां पर छेद करते हैं और लगा देते हैं। FUE के फायदे क्या है कि इसकी प्राइस DHI से कम होती है, और रिजल्ट इसके DHI के सिमिलर ही होते हैं कोई ज्यादा फर्क नहीं होता आप अपनी प्राइस के हिसाब से कोनसा भी करवा सकते हो।
क्या FUE हेयर ट्रांसप्लांट सेफ है?
इसका नुकसान ये है कि जो भी डॉक्टर आपका हेयर ट्रांसप्लांट करने वाला है उसकी स्किल पर ये बहुत ज्यादा डिपेंड करता है इसलिए अगर आपको FUE हेयर ट्रांसप्लांट करवाना है तो सबसे पहले रिसर्च करना बहुत जरूरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि जिस डॉक्टर आप ट्रीटमेंट करवाने जाओगे हो सकता है वो क्वालीफाई सर्जन ना हो। क्योंकि हमारी दिमाग वाली जगह बहुत ही नाजुक होती है एक छोटी सी गलती भी बहुत बड़ा इफेक्ट डाल सकती है इसलिए पहले डॉक्टर की रिसर्च करना जरूरी है।
DHI हेयर ट्रांसप्लांट
DHI में क्या होता है कि एक स्पेशल तकनीक के साथ बालों के एंगल को कंट्रोल करके की कोनसा बाल लगाना है और कोंसी रूट लगानी है किस एंगल पर लगेगा इन चीजों पर बहुत ध्यान दिया जाता है ताकि वो झड़ ना पाए और बिल्कुल नेचुरल लगे। DHI हेयर ट्रांसप्लांट का सबसे बड़ा फायदा तो ये है कि जो भी डॉक्टर आपका ट्रीटमेंट करेगा वो एक क्वालीफाई सर्जन ही होगा कोई ऐसा डॉक्टर नहीं होगा कि किसी डॉक्टर के नीचे ट्रेनिंग ली हो और आपका ट्रीटमेंट करे DHI हेयर ट्रांसप्लांट एक तो ये है कि बहुत ज्यादा मंहगा होता है, FUE से ये तीन गुना मंहगा पड़ता है। वैसे तो ये सही भी क्योंकि इसमें आपको कोई ऐसी प्रोबलम का सामना नहीं करना पड़ता कि आपने जो ट्रीटमेंट करवाया है वो डॉक्टर क्वालीफाई नहीं था।
आपको कोनसा हेयर ट्रांसप्लांट करवाना चाहिए
अगर आप अब हेयर ट्रांसप्लांट करवाना चाहते हैं तो FUT तो बिल्कुल मत करवाओ क्योंकि ये बहुत पुरानी टेक्निक हो गई है, अब आपको FUE और DHI में से एक को चुनना है आपको कोनसा करवाना है अपने बजट के हिसाब से अगर आपके पास DHI ट्रांसप्लाट करवाने का बजट नहीं है तो आप FUE करवा सकते हो लेकिन करवाने से पहले हम आपको सलाह देंगे की आप जिस क्लीनिक पर ट्रीटमेंट करवाना चाहते हो उस पर अपनी पूरी रीसर्च करो पहले और उसके बाद ही ट्रीटमेंट करवाओ किसी और की बातों या उन पर भरोसा मत करो ऐसा ना हो कि एक छोटी सी गलती और बाद में आपको पछताना पड़े इसलिए FUE हेयर ट्रांसप्लांट करवाने से पहले पूरी जानकारी लेना जरूरी है आपके लिए। और अगर आपके पास पैसों की कोई कमी नहीं है और आप सोच रहे हो कि चाहे पैसा कितना भी क्यों ना लग जाए मुझे एक अच्छा हेयर ट्रांसप्लांट करवाना है तो दोस्तो आप DHI बिना किसी हिचक के करवा सकते हो क्योंकि वहां पर आपका ट्रीटमेंट गारंटीड के साथ होगा।
तो दोस्तो अब आप आज के इस आर्टिकल (हेयर ट्रांसप्लांट कैसे होता है) के माध्यम से समझ ही गए होंगे कि की हेयर ट्रांसप्लांट क्या है और कैसे होता है। अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया है, या आपका कोई स्वाल है हेयर ट्रांसप्लांट से रिलेटेड तो आप नीचे कॉमेंट करके पूछ सकते हैं, और हमे फॉलो भी कर सकते हैं ऐसी और ज्यादा जानकारी के लिए। और दोस्तो यहां तक पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद्!




