इस ब्लॉग में हम कुछ ऐसी चीजों के बारे में बात करने वाले हैं जो आपको अपने फैश पर भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए आपको इन चीजों को क्यों यूज नहीं करना चाहिए चलिए बात करते हैं। तो दोस्तो केसे हो आप सब लोग में उम्मीद करता हूं आप लोग बिल्कुल अच्छे होंगे जहां भी होंगे।
बॉडी लोशन चेहरे पर लगाना चाहिए या नहीं
ये चीज आपको नहीं करनी चाहिए क्योंकि इस चीज के दुष्परिणाम बहुत ज्यादा होते हैं। और कई बार कुछ लोग बॉडी लोशन को ही अपने चेहरे पर लगा लेते हैं पैसे बचाने के लिए मेरी तरह ही बहुत लोगों का भी यही सोचना होता है कि बॉडी लोशन और क्रीम का एक ही काम होता है स्किन को मोस्चर करना लेकिन बॉडी लोशन के इंग्रेडिएंट्स चेहरे के लिए सही नहीं होते और बॉडी के लिए बिल्कुल सही होता है। जब हम अपने फैश पर मोस्चर के लिए बॉडी लोशन लगाएंगे जो ऑयल हमारी स्किन नेचुरली प्रदान करती है वो उसको भी साथ ले जाएंगे। आप ट्राई करके देखना एक दिन आप कोई क्रीम का यूज करना अपने फैश पर और एक दिन बॉडी लोशन का जिस दिन आप बॉडी लोशन का यूज करोगे उस दिन आपकी चेहरे की स्किन जल्दी ड्राई हो जाएगी इसलिए आपको बॉडी लोशन चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए।
साबुन से चेहरा पर क्या होता है
ये चीज भी हम पैसे बचाने के लिए करते हैं उस समय तो हमारे पैसे बच जाते हैं लेकिन लंबे समय बाद इस चीज का बहुत ज्यादा नुकसान होता है। क्या होता है कि हमारे फैश का एक पीएच बैलेंस होता है, पीएच स्केल में जो वैल्यू होती है वो होती है 7 न्यूट्रल और इससे नीचे जो वैल्यू होती है उसको हम एसिडिक कहते हैं और जो इससे ऊपर होती है उनको हम एल्कलाइन कहते हैं। और जो हमारी फैश की स्किन है उसका पीएच स्केल होता है वो होता है 4.526.5 और साबुन का तो बहुत ज्यादा होता है। और जब आप साबुन अपने चेहरे पर लगाओगे तो उसका पीएच बैलेंस बिगड़ जाएगा और इसलिए साबुन फैश के लिए सही नहीं है और साबुन हमारे फैश पर पिंपल एक्ने और ड्राइनेस को ऐसी बहुत सी चीजों को एनिसियेट करता है। इसलिए अपना फैश केवल फैश वॉश से ही साफ करें।
नहाते समय सेंपू को फैश पर लगाना
भारी सुगंधित उत्पादों का उपयोग न करें
अगर आपको स्किन बहुत ज्यादा ड्राई रहती है तो आपको ज्यादा सुगंधित चीजों का यूज नहीं करना चाहिए क्योंकि ये आपके चेहरे के लिए हानिकारक होती है, इसलिए आपको हमेशा ही बिना सुगंधित या कम सुगंधित चीजों को आने चेहरे पर यूज करना चाहिए।
उन उत्पादों से बचें जिनमें ग्लाइकोलिक एसिड होता है
आप जब भी अपने फैश के लिए कोई प्रोडक्ट खरीदो तो आपको देख लेना चाहिए कि उनमें ग्लाइकोलिक एसिड है या नहीं मार्केट में आपको बहुत ऐसे प्रोडक्ट मिल जाएंगे जिनमें ग्लाइकोलिक एसिड होता है। ये आपके चेहरे को बहुत हानि पहुंचाते हैं इसलिए कोई भी प्रोडक्ट खरीदने से पहले आपको ये जान लेना जरूरी है कि इसमें ग्लाइकोलिक एसिड नहीं है क्योंकि ये आपकी स्किन को धीरे धीरे ड्राई और हाइड्रेट करते रहते हैं इसलिए ऐसे प्रोडक्ट खरीदने की वजाए ना ही खरीदो तो बेहतर है।
तो दोस्तो बस आज के आर्टिकल के लिए सिर्फ इतना ही अगर आपको हमारा ये ब्लॉग (ये चीजें आपको चेहरे पर नहीं करनी चाहिए ) पसंद आया है, तो नीचे कॉमेंट करना ना भूलें और अगर ज्यादा अच्छा लगा है तो आप अपने किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर कर सकते हैं। और दोस्तो यहां तक पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया और आगे ऐसे ही और इंटरस्टिंग ब्लॉग पढ़ने के लिए हमें फॉलो भी कर सकते हैं।




