कम हाईट वाले पुरूषों के लिए ड्रेसिंग टिप्स 2021 in Hindi

 


किसी के लिए अपनी बॉडी स्ट्रक्चर, हाइट और स्किन टोन के हिसाब से कपड़ों की सेंस होना बहुत जरूरी है  क्योंकि कपड़े की सेंस से ही आपकी पर्सनेलिटी निखरती है, जिन लोगों की हाइट कम होती है उनको ऐसा लग रहा होता है कि उनकी हाइट कम होने की वजह से वो अच्छे नहीं दिखते बल्कि ऐसा बिल्कुल नहीं है, अगर आप अपने ड्रेसिंग सेंस और रहने के तरीके में बदलाव कर लेते हो तो उसकी वजह से आपके अंदर आत्मविशवास आ जाएगा।

कपड़ों के कलर

आप जो भी कपड़े पहने उपर से नीचे तक उनमें ज्यादा कंट्रास्ट नहीं होना चाहिए क्योंकि कम हाइट वाले लोग ज्यादा कंट्रास्ट वाले कपड़े पहनते हैं तो लेग वाला पोर्शन अलग से दिखता है उसकी वजह से ये आपकी पर्सनैलिटी को खराब कर देता है। आपको हमेशा ऐसे कलर के कपड़े पहनने चाहिए जो आपकी बॉडी को अच्छा दिखाए और आपकी हाइट को अच्छा दिखाए। कम हाइट वाले लोगों पर डार्क कलर के कपड़े ज्यादा अच्छे लगेंगे और लाइट कलर भी आप पहन सकते हैं लेकिन कंट्रास्ट वाले कपड़ों का ध्यान रखना।  इसलिए कपड़ों के  कलर का चुनाव बहुत सोच समझ कर करें।

सही फिटिंग के कपड़े


आप एक सही तरीके के हेयर स्टाइल से भी अपने आप को हाइट में लंबा दिखा सकते हैं, आप अपने हेयर स्टाइल को ऐसे रखिए जो साइड से थोड़ा शॉर्ट हो और टॉप में हैयर में थोड़ा वॉल्यूम रखिए ये हेयर स्टाइल भी आपको एक अच्छा लुक देगी।  और अपनी बीयर्ड को भी अच्छे से ग्रूमिंग करें और अच्छे से क्लीन शेव करें ये लुक भी आप पर बहुत अच्छा लगेगा।

पैर्टन कोरेक्टली


आप अपने कपड़ों में कम से कम कंट्रास्ट रखेंगे और सही फिट के साथ कपड़े पहनेंगे तो आपकी पर्सनेलिटी में निखार आएगा ये बात तो सही है लेकिन इन सब के साथ समाल प्रिंट और डिजाइन वाले कपड़े आप पहनेंगे तो आपके लिए काफी एडवांटेज रहेंगे। बड़े बड़े ब्लॉक्स और प्रिंट्स वाले कपड़े आपको नहीं पहनना है क्योंकि ये आपकी हाइट को और ज्यादा कम दिखाएंगे। वर्टिकल प्रिंट या पैर्टन वाले कपड़े कम हाइट वाले लोगों के लिए अच्छे हैं क्योंकि व्‍यक्ति की कम ऊंचाई भी ज्‍यादा लगती है।
अनब्रोकन स्ट्रिप वाले कपड़े भी आपके लिए अच्छे हैं जिनपर टेक्‍सचर ना बना हो ये भी आपकी हाइट ज्यादा नजर आती है।

करेक्‍ट क्‍लोथिंग

आज कल कार्गो पैंट्स और शॉर्ट्स का ट्रेंड वापिस से आ गया है लेकिन आप ये बड़ी बड़ी पॉकेट और ब्लॅक कहीं पर भी पहनेंगे आपके आउटफिट में पैंट में जैकेट में या शॉर्ट्स में तो आपके लिए ये काफी ज्यादा डिसएडवांटेज रहेगा आपको ये बिल्कुल नहीं पहनना है। सही तरीके के कपड़े पहनना भी आपकी पर्सनेलिटी और हाइट में चार चांद लगा देते हैं।

करेक्‍ट शर्ट्स और टीशर्ट

कम हाइट वाले लोग कोई भी शर्ट्स या टीशर्ट पहनेंगे तो अपनी करेक्‍ट फिट के हिसाब से पहनेंगे भले ही आप मोटे हो या पतले और उनकी लंबाई आपके पैंट के जिप वाले एरिया तक होने चाहिए क्योंकि अगर वो और ज्यादा लंबा होगा तो उससे आपके पैरों की हाइट और कम दिखाई देगी इसलिए शर्ट्स या टीशर्ट की लंबाई आपको पैंट के जिप तक ही रखनी है।

और आपको फूल बाजू वाली शर्ट्स हो या टीशर्ट पहननी चाहिए क्योंकि ये हाइट को ज्यादा दिखाने के लिए अच्छी है। और अगर आप अपनी आउटफिट को सेमी- फॉर्मल लुक दे सकें तो ये आपके लिए और भी अच्छा है यानी अपनी शर्ट्स को पैंट या जीन्स के अंदर टकिं करके पहन सके तो ये आपके लिए एक अच्छा विकल्प होगा, और ये आपकी ड्रेसिंग को मेंटेन दिखाएगा।

आप जो भी पहने जीन्स हो या पैंट वो नीचे से इकट्ठा नहीं होना चाहिए अगर आप अपनी जीन्स को नीचे से फोल्ड करते हैं तो वो भी एक नेचुरल तरीके से करिए को जो नीचे से ग्नदा सा दिखे, फॉल्ड करने की बजाय आप किसी टेलर से अपनी पैंट को फिट करवा सकते हैं।

जूतों का चुनाव सही करें


कम हाइट वाले लोगों के लिए ऐसे जूतों की जरूरत है जो उनकी हाइट को एक दो इंच ज्यादा दिखाए, लेकिन आप ऐसे जुते भी मत लेना जो आर्टिफिशियली बड़े हों और आपको कुछ अजीब सा और फनी सा दिखाए इसलिए आप बहुत बड़े साइज वाले और बल्कि और बूट्स को मत लेना। आप कोई लोफर जिसमें थोड़ी बहुत हिल हो और मिड - टॉप सनिकर या कोई भी सिम्पल जुटे जिसमें थोड़ी बहुत हिल हो उनको है खरीदे।

अगर जूतों की कलर की बात करें तो आप मल्टी कलर वाले शूज़ मत खरीदना क्योंकि ये आपकी फीट को छोटा दिखाएंगे आप थोड़े मुटिड कलर वाले शूज़ पहन सकते हैं। अगर आप व्हाइट स्निकर पहनना चाहो तो आप अपनी टॉप वियर और बॉटम वियर को सिमिलर कलर के पहनेंगे तो आप व्हाइट स्निकर पहन सकते हैं।

एक्सेसरीज

आप अपने हाथ के प्रीपॉर्शन के हिसाब से ही एक्सेसरीज पहनेंगे अपने लिए अगर आप स्किनी है तो छोटे डायल वाली घड़ी पहनिए अपने लिए और अगर मोटे है तो अपने रिस्ट को ध्यान में रखते हुए एक्सेसरीज और घड़ी पहनिए।
बेल्ट पहनते समय ये ध्यान रखना की आप अपनी जीन्स या पेंट्स के मिलते जुलते कलर का ही बेल्ट पहनना ये आपके कपड़ों की कंटीन्यूटी को मेंटेन रखने का काम करेगा। आप अपनी कैप्स और बिनी को अपने एडवांटेज की तरह बखूबी यूज कर सकते हैं।

कम हाइट वालों के लिए सर्दियों के कपड़े

कम हाइट वाले लोग सर्दियों में लेयरिंग का अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका आपके लिए बहुत ज्यादा एडवांटेज रहेगा सर्दियों के मौसम में। लेकिन आप बड़ी पॉकेट और ज्यादा पॉकेट और बल्कि जैकेट्स और पैंट्स को पहनने से अवॉयड करिए किसी भी हालत में। आप लेयरिंग को ध्यान में रखते हुए अपने आउटफिट में स्कैब्स, बिनी, ट्रटल नेक्स का इस्तेमाल करते हैं  तो वो भी काफी ज्यादा अच्छा रहेगा।

दोस्तों अगर आपको  आज का हमारा ये आर्टिकल (कम हाईट वाले पुरूषों के लिए ड्रेसिंग टिप्स ( 2021 In Hindi) पसंद आया है, तो नीचे कॉमेंट करके आपकी राय जरूर दें, और आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करें, आगे ऐसे ही और आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें फॉलो भी कर सकते हैं, और यहां तक पढ़ने के लिए दोस्तो आपका बहुत बहुत धन्यवाद्!


No comments:

Post a Comment

Thanks Guys for comment