गर्मियों में हमें किस तरह के कपड़े पहनने चाहिए और क्यों 2021 In Hindi

 

गर्मियों में हमें किस तरह के कपड़े पहनने चाहिए

गर्मियों के मौसम में आप हर रोज कूल और स्टाइलिश कैसे दिख सकते हैं, और वो भी बिना किसी एक्स्ट्रा खर्च किए। अक्सर गर्मियों के समय ये तय कर पाना मुश्किल हो जाता है कि हम किस तरह के कपड़े पहने जिससे स्टाइलिश भी दिखें और गर्मी भी न लगे। तो यहां हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताएंगे जिसकी सहायता से आप गर्मियों में स्टाइलिश भी दिखेंगे और आपको गर्मी से भी छुटकारा मिलेगा तो चलिए जानते हैं आपको गर्मियों में कैसे कपड़े पहने चाहिए।

बेस्ट मटेरियल के कपड़े पहने

कपड़ों का मेटेरियल एक बेसिक चीज है जो आपके स्टाइल को बदल देगा गर्मियों के मौसम में, जो साथ साथ आपको गर्मी से भी बचा कर रखेंगे। अगर आप गर्मियों कोई ऐसे  मेटेरियल का कपड़ा पहन लेते हो जिसमें हवा पास नहीं हो पाती है तो आप गर्मी  बेहाल हो जाओगे। गर्मी में कॉटन और लिनेन के सबसे बढ़िया कपड़े रहेंगे आप के लिए और गर्मियों के लिए कॉटन सबसे बढ़िया मेटेरियल है और दूसरा लिनेन सबसे बढ़िया कपड़ा है समर में पहनने के लिए।

कॉटन के कपड़े पहने

गर्मियों में कैसे कपड़े पहने?

गर्मी में कौन सा कपड़ा पहनना चाहिए जिससे आपको गर्मी से भी राहत मिले और आपके स्टाइल को भी बरकरार रखे। तो आपके लिए कॉटन एक बेहतरीन विकल्प है और कॉटन के कपड़े टॉप वियर और बॉटम वियर बहुत आसानी से आपको मार्केट में मिल जाएंगे। अलग अलग वेराइटी और अलग अलग कलर में मिल जाते हैं और कॉटन के कपड़े आपको बहुत सस्ते  पड़ते हैं। गर्मियों में कॉटन के कपड़े आपको गर्मी से बहुत राहत फिल कराएंगे क्योंकि कुछ लोगों को गर्मियों में बहुत ज्यादा पसीना आता है और कॉटन के कपड़े पसीने को एब्जोर्ब  कर जल्दी सूखा देते हैं। और जब आप गर्मियों में कॉटन के कपड़े पहनते हैं तो ये आपके शरीर को  ठंडा रखता है और इसलिए आपके शरीर को बहुत राहत मिलती है।

लिनेने के कपड़े

लिनेने कॉटन से ज्यादा लाइट मेटेरियल होता है ये आपके शरीर को ठंडक का एहसास कराता है। लिनेन से आपका लुक भी बेहतर लगता है, लिनेन के कपड़े में बहुत जल्दी क्रीज और स्ल पड़ जाते हैं। ये थोड़ा मंहगा भी मिलता है। आर्म के नीचे स्वेट पैच भी नहीं दिखते। सम्मर के लिए कॉटन और लिनेन बहुत बढ़िया मेटेरियल है। आपको गर्मियों में सिंथेटिक फैब्रिक पहनने से बचना चाहिए। क्योंकि इनमें से हवा पास नहीं हो पाती है, और गर्मियों में पसीना बहुत ज्यादा आता है हवा पास ना होने की वजह से वो सुख नहीं पाता है और इसी कारण ज्यादा बैक्टीरिया होने की वजह से  शरीर से पसीने की बदबू आने लग जाती है।

बेस्ट रंग के कपड़े पहनें

जितना ज्यादा सम्मर में मेटेरियल importent है, उससे भी ज्यादा importent  कलर होते हैं आपको स्टाइलिश और गर्मी से बचाने के लिए, टॉप वियर या बॉटम वियर में से एक सम्मर में आपको लाइट कलर का वियर जरूर पहनना चाहिए  क्योंकि लाइट कलर लाईट को रिफ्लेक्ट करता है और इसकी वजह से गर्मी कम लगती है। डार्क कलर वाले क्लॉथ लाईट को एब्जोर्ब करते हैं इस वजह से डार्क कलर वाले कपड़ों से आपको बहुत ज्यादा गर्मी लगने लगती है।

कलर कॉम्बिनेशन

गर्मी में सफेद कपड़े क्यों पहने जाते हैं

कलर कॉम्बिनेशन की अगर बात की जाए तो आपको ऊपर लाइट कलर की शर्ट्स या टीशर्ट जरूर पहननी चाहिए और नीचे डार्क कलर की जींस पहन सकते हो या फिर थोड़े डार्क कलर की टीशर्ट, शर्ट्स और लाइट ब्लू कलर की जींस इस तरह के कॉम्बिनेशन आप पहन सकते हो।  ये दोनों कॉम्बिनेशन स्टैंडर्ड है सम्मर के लिए या आप टॉप वियर और बॉटम वियर में दोनों लाइट कलर के वियर पहन सकते हो। स्पेशली गर्मियों में आप ब्लैक कलर तो भूल ही जाओ क्योंकि ब्लैक क्लर का वियर पहनने के बाद आपको बहुत ज्यादा गर्मी लगेगी ब्लैक कलर धूप को बहुत ज्यादा एब्जोर्ब करता है इसलिए आपको समर में ब्लैक क्लर वाले क्लॉथ पहनने से बचना चाहिए।

अपरवियर गर्मियों के लिए

गर्मियों में पहने जाने वाले कपड़े


गर्मियों में टीशर्ट और शर्टस सबसे  सामान्य है और हर कोई पहनता है। आप जब भी हाफ बाजू टीशर्ट पहनो तो आप उसके लिए सलीव्स खरीद लो ये मार्केट से आपको सस्ते दामों पर मिल जाएगी और ये आपको धूप से बचाने का काम करेगी। और अगर  आप अलग से कोई सलीव्स नहीं खरीदना चाहते तो आप फूल सलीव्स टीशर्ट पहन सकते हो ये भी आपके हाथों को धूप से बहुत ज्यादा प्रोटेक्ट करेगी।

लोअर्वियर

गर्मियों में पहने जाने वाले कपड़े

गर्मियों के मौसम में आप अगर जीन्स पहनना चाहते हैं तो बिना किसी दिक्कत के लाइट जीन्स पहन सकते हो। अगर आपने टॉप वियर में कोई लाइट क्लर की शर्टस या टीशर्ट पहनी है तो आप नीचे डार्क जीन्स भी पहन सकते हो। वैसे गर्मियों के मौसम में चिनों पहनने के लिए सबसे अच्छे रहते हैं क्योंकि ये एक तो कॉटन से बने हुए होते हैं और काफी ज्यादा स्टाइलिश भी लगते हैं। इसके अलावा आप शॉर्ट्स भी पहन सकते हो और थिन्न मेटेरियल के जॉगर भी काफी अच्छे रहते हैं समर के लिए।

दोस्तों अगर आपको  आज का हमारा ये आर्टिकल (गर्मियों में हमें किस तरह के कपड़े पहनने चाहिए और क्यों ( 2021 In Hindi) पसंद आया है, तो नीचे कॉमेंट करके आपकी राय जरूर दें, और आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करें, आगे ऐसे ही और आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें फॉलो भी कर सकते हैं, और यहां तक पढ़ने के लिए दोस्तो आपका बहुत बहुत धन्यवाद्!


No comments:

Post a Comment

Thanks Guys for comment